अवधनामा संवाददाता
संदना/सीतापुर। चौकीदारों को नई ऊर्जा देने के लिए संदना के थानेदार द्वारा एक अच्छी पहल की गई। सभी चौकीदारों को बुलाकर लाल पगड़ी, पट्टा, आईडी कार्ड देकर सम्मानित किया। वहीं संदना कस्बे में गश्त भी कराई।
संदना थानेदार फतेह बहादुर सिंह द्वारा विलुप्त हो रही चौकीदारी प्रथा के लिए एक अच्छी मुहिम चलाई गई। जिसके तहत रामगढ़ के चौकीदार राजकुमार, बन गुजरेहटा के देशराज, गैथा के टेहलू, महमदपुर के बनवारी, रघुनाथपुर के जय नारायण, पाकर नारायणपुर के रामनाथ, असल के मंगल, हिन्डौरा के रामलाल, चांदपुर के जगदीश, ग्रीसवल ग्रंट के मूलचंद्र, कोरौना के राजकुमार, धरौली के अश्वनी कुमार, सहोली के श्रीप्रकाश आदि क्षेत्र के चालीस चौकीदारों को पगड़ी, पट्टा, आईडी कार्ड देते हुए सुसज्जित किया। फिर संदना कस्बे में मय हमराही के थानेदार संदना फतेह बहादुर सिंह ने मार्च निकाला। जिसके बाद थाना परिसर में सभी चौकीदारों के साथ बैठक की। इस मौके पर फतेह बहादुर सिंह ने चौकीदारों को उनकी जिम्मेदारी याद दिलाई।