अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। पंजाबी महा संगठन द्वारा बैसाखी पर्व के उपलक्ष में ‘बैसाखी की शाम, पंजाबियों के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पंजाब से आए कलाकारों ने गिद्दा, भंगड़ा आदि कार्यक्रमों के माध्यम से सभी को झूमने पर विवश कर दिया।
लिंक रोड स्थित एक पैलेस में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ गायत्री मंत्र के सामूहिक जाप से किया गया। कार्यक्रम मंे भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग मुख्य अतिथि के रूप में शामिलि हुए। उसके पश्चात पंजाबी लोक कलाकारों ने सभागार में भंगड़े और गिद्दा से धूम मचा दी और सभागार में उपस्थित लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। यह सिलसिला देर रात्रि तक चलता रहा। इसके पश्चात मुख्य अतिथि तरुण चुग ने बैसाखी के इतिहास और पंजाबी समाज के बलिदान के बारे में बताया। इस अवसर पर संगठन अध्यक्ष योगेश दुआ ने उपस्थित पंजाबी समाज के गणमान्य लोगों को बधाई देते हुए पूरे विश्व शांति की कामना की। इस अवसर पर संगठन महामंत्री मदन लांबा और संयोजक राकेश नरूला ने कार्यक्रम का संयुक्त रूप से संचालन किया। इस अवसर पर नगर विधायक राजीव गुंबर, विधायक मुकेश चौधरी, पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा, महापौर संजीव वालिया, राकेश जैन, मुकेश मनचंदा, प्रेमपाल कटारिया, राजकुमार नरूला, मुकेश गक्खड़, राकेश ढींगड़ा, सुदर्शन भंडारी, तेजपाल सिंह, आशु गांधी, अरुण खन्ना, हेमंत अरोड़ा, किशनलाल अरोड़ा, सुमित मालिक, सागर कटारिया, निशांत गुलाटी, के.के खन्ना, आदर्श भंडारी, सुरेंद्र नागपाल, कमल मल्होत्रा, संजय ढींगड़ा, रविंद्र कालड़ा, राकेश मदान, प्रविंद्र सिंह, अमन दीप सिंह, हरजीत नरूला, विशाल नरूला, इंद्र चुग आदि लोग उपस्थित रहे।