पूरा विश्व डॉ. हैनीमैन का कृतज्ञ है- डॉ एसपी राय

0
117

 

अवधनामा संवाददाता

होमियोपैथिक के आविष्कारक डॉ सैमुअल की मनाई गई जयंती
लोगों में बाटी गयी चेचक से बचाव दवा, संचारी रोगों के प्रति किया गया जागरूक
कुशीनगर। होम्योपैथी के अविष्कारक डॉ. सैमुअल हैनीमैन की जयंती को विश्व होम्योपैथी दिवस के रूप में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले के रहने के वजह से जिले के कई होम्योपैथी अस्पतालों पर मनाया गया। रोगियो को होम्योपैथी की महत्ता और उसकी उपलब्धता को बताया गया। चिकित्सालय पर आये रोगियो और लोगो में चेचक से बचाव के लिये निशुल्क दवाओं का वितरण भी किया गया।
होम्योपैथी के जनक डॉक्टर हैनीमैन की जयंती पर मुख्यमंत्री अरोग्य मेंले आयोजन में व्यस्तता के बाद सोमवार को हाटा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थित होम्योपैथिक चिकित्सालय पर उनकी याद में कार्यक्रम किया गए जिसमे कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. हैनीमैन के चित्र पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण करते हुए हुआ। रोगियो में चेचक से बचाव के लिये निशुल्क दवाओं का वितरण भी किया गया। मौसम और संचारी रोगों के बचाव के लिए भी लोगी को जागरूक किया। होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एस.पी. राय ने कहा कि पूरा विश्व डॉ. हैनीमैन का कृतज्ञ है, क्योंकि डॉ हैनीमैन ने एक ऐसी चिकित्सा विधा का आविष्कार किया है, जो गंभीर से गंभीर बीमारी को मामूली खर्च में रोगी के शरीर पर बिना कोई साइड इफेक्ट डाले जड़ से खत्म करने वाला है। पहले के मुकाबले अब होम्योपैथी में अनेकों नई दवाएं आ गई हैं, जो किसी भी बीमारी को जड़ से ठीक कर सकती है। महिलाओं व बच्चों के लिए होम्योपैथी रामबाण है बस आवश्यकता इस बात की है कि अपने डॉक्टर पर भरोसा कर समय से चिकित्सक के अनुसार खानपान करें।
इस दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ.सत्य प्रताप राय,  फ़र्मशिस्ट विजय प्रताप सिंह, श्लोक सिंह, वैभव पाठक, सुनील गुप्ता, रमाकांत के साथ सामुदायिक स्वास्थकेन्द्र के कई लोग मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here