अवधनामा संवाददाता
सहरानपुर। निष्काम हाई स्कूल मे रमजान के मूबारका मौके पर नमाजे तरावीह 9 शब मे पूरी हुई। तरावीह के आयोजक डॉ० मुस्तकीम मलिक के तत्वावधान में किया गया।
सड़क दूधली स्थित स्कूल में तरावीह मुक्कमल होने पर मौलाना अशरफ कासमी ने रमजान व कुरान पाक की फजीलत ब्यान की और मुल्क व मिल्लत की भलाई के लिए दुआ कराई, जिसमे हजारों नमाजियों ने देश के लिए दुआ की। जमियतुल हुफफाज के अध्यक्ष हाफिज मुहम्मद उवैस ने कहा के आज कुरान पाक पूरा हुआ है। नमाजे तरावीह ईद का चांद दिखने तक पढ़ना जरूरी है। कुछ लोग दस दिन या आठ दिन का कुरान सुनकर तरावीह की छुट्टी कर बैठते है। यह बहुत बडी महरूमियत की बात है, क्योकि रमजान इबादत और मगफिरत और बरकत का महीना है। इसलिए इसकी जितनी कदर की जाऐ उतनी ही कम है। सपा नेता चौधरी अब्दुल गफूर ने कुरान पाक सुनाने वाले और सुनने वाले हाफिजो को मुबारकबाद पेश की। वही निष्काम स्कूल के प्रधानाचार्य नसीम अहमद ने हाफिज ए कुरान समीर व दिलनवाज को पुरस्कार व समान्नित धनराशि से नवाजा। इस दौरान नमाजियों को शरबत व मिठाई वितरण किया गया। कार्यक्रम मे मुफ्ती साहब, रियासत, आरिफ मलिक, नजाकत, उसमान मलिक, हुसनैन, डॉ० शाहनवाज, अब्दुल वाजिद पार्षद, नदीम, रईस मलिक, नवाब, जुबैर आलम, शुएब आलम, रिजवान मलिक, हैदर, साहिल मलिक आदी भारी संख्या मे नमाजी मौजूद रहे।