अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान
मौदहा हमीरपुर। बिंवार क्षेत्र में कई दिनों से चल रही चोरों की चहलकदमी के कारण आए दिन होने वाली लूट और छिनौती की घटनाओं पर पुलिस मुठभेड़ के बाद विराम लगता दिखाई दे रहा है।देररात किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में बैठे बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में जहां एक पुलिस कर्मी को गोली लगी है तो वहीं दो बदमाश भी घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुस्कुरा लाया गया था जहां से दोनों की चोंटों की गंभीरता को देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है।पकडे गए दोनों बदमाश दीपक सिंह पुत्र अमर सिंह और दीपक रैकवार पुत्र श्रीप्रकाश रैकवार के पास से लूटी गई दो बाईकें,दो नाजायज तमंचे और मोबाइल फोन बरामद हुए हैं जबकि चार बदमाश फरार होने मे कामयाब हो गए जिनकी तलाश की जा रही है।जबकि इस मामले में पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार दीक्षित ने बताया कि बिंवार थाना क्षेत्र में हुई सात और आठ अप्रैल की लूट की घटनाओं के सम्बंध में मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि ग्योडी रोड पर कुछ बदमाश बडी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है तो थाना बिंवार पुलिस और एस.ओ.जी.की टीम ने संयुक्त जांच शुरू की जिसपर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी जिससे एक सिपाही को गोली लगी है जबकि पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिससे दो बदमाश घायल हो गए जिन्हें गिरफ्तार किया गया है दोनों बदमाश बांदा जिले के कुख्यात अपराधी हैं और उनके पास से लूट की दो बाईकें और मोबाइल फोन के साथ ही तमंचा भी मिले हैं जबकि चार बदमाश मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए हैं जिनके बारे में जानकारी कर तलाश की जा रही है और शीध्र ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।
Also read