हमीरपुर संरक्षण एवं विकास समिति की बैठक सम्पन्न। 

0
123

 

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान

हमीरपुर :हमीरपुर संरक्षण एवं विकास समिति के प्रबंधकारिणी की बैठक जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में सम्पन्न हुई।
जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के पास प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी हेतु संचालित  स्टडी सेंटर के संचालन हेतु दी जा रही धनराशि के व्यय विवरण की जांच हेतु जिलाधिकारी ने कमेटी गठित करने के निर्देश दिए । कहां की जिस नाम से संस्था पंजीकृत है उसी नाम से सभी कार्यवाही / संचालन आदि का कार्य संपन्न किया जाए, इसमें किसी तरह का फेरबदल ना किया जाए।  बैठक में जिलाधिकारी  ने कहा कि इस समिति का उद्देश्य जनपद की ऐतिहासिक धरोहरों , पौराणिक व सांस्कृतिक स्थलों का संरक्षण ,संवर्धन व प्रोत्साहन करना तथा जनपद के विकास को बढ़ावा देने हेतु प्रभावी कार्यवाही किया जाना है  ।
   हमीरपुर संरक्षण एवं विकास समिति के आय-व्यय पर भी बैठक में चर्चा की गयी तथा इसकी आय बढ़ाने पर जोर दिया गया ।उन्होंने कहा कि आय बढ़ाने हेतु सभी अधिकारियों द्वारा प्रभावी प्रयास किया जाए इसके लिए अधिक से अधिक लोगों को सदस्य बनने हेतु प्रोत्साहित किया जाए । समिति की नियमित रूप से बैठक करायी जाय।
   बैठक में प्रतियोगी परीक्षाओ की निशुल्क तैयारी हेतु अभ्युदय कोचिंग सेंटर के संचालन प्रारंभ करने पर चर्चा की गई तथा कोचिंग स्थल के चिन्हाकन हेतु  जिलाधिकारी ने संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अभ्युदय कोचिंग सेंटर संचालन हेतु सभी कार्य नियमानुसार किए जाए।
    इस मौके पर  एडीएम वित्त एवं राजस्व रमेश चंद्र एडीएम न्यायिक नागेंद्र नाथ यादव, डीएफओ यूसी राय , जोइन्ट मजिस्ट्रेट /एसडीएम सदर संजय कुमार मीणा, एसडीएम सरीला खालिद अंजुम ,एसडीएम मौदहा , वरिष्ठ कोषाधिकारी दिनेश कुमार सचान, डिप्टी कलेक्टर पवन प्रकाश पाठक , डीआईओ एनआईसी तथा समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
  सूचना विभाग हमीरपुर
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here