राष्ट्रीय बौद्धिक महासम्मेलन में जनपद का जाट समाज रोहतक पहुंचेगा: नीरपाल

0
93

 

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। अखिल भारतीय जाट महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष चै.नीरपाल सिंह ने कहा कि आगामी 13 अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय जाट दिवस व बैसाखी महापर्व पर रोहतक हरियाणा में होने वाले राष्ट्रीय बौद्धिक महासम्मेलन में सहारनपुर सहित पूरे उत्तर प्रदेश से काफी संख्या में जाट समाज के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।
हकीकत नगर कैम्प कार्यालय पर आयोजित बैठक में बोलते हुए जाट महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष चै.नीरपाल सिंह ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय जाट दिवस के शुभ अवसर पर रोहतक हरियाणा में 13 अप्रैल को जाट समाज के अलावा देश के अन्नदाता किसान व जलियांवाला बाग के शहीदों को समर्पित भव्य आयोजन किया जा रहा है।जिसमें उत्तर प्रदेश से अधिक से अधिक संख्या में जाट भाई रोहतक पहुँचे। चै.नीरपाल सिंह ने बताया कि इस भव्य कार्यक्रम में देश की विभिन्न जाट सभाओं व विश्वविद्यालयो के कुलपति, इतिहासकार, लेखक, शिक्षाविदो सहित बड़ी संख्या में सामाजिक संस्थाएं,खाप पंचायतों, किसान संगठनों का स्वागत समारोह किया जायेगा। अंतरराष्ट्रीय जाट दिवस व वैशाखी महोत्सव की रूपरेखा शिक्षा व जागरूकता के जरिये वैदिक सभ्यता संस्कृति की विरासत विकसित करने हेतू निर्मित की गई है।यह देश पर न्यौछावर शहीदो की कुर्बानियां व प्रेरणादायक महापुरुषों के कथनों पर आधारित है। चै.नीरपाल ने बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय जाट दिवस के अवसर पर राष्ट्र निर्माण में जाट समाज की भूमिका, योगदान, बढ़ती कुरूतियों के समाधान हेतु तथा संगठनात्मक मजबूती पर भी चर्चा होगी। इस दौरान भारतवर्ष की 101 विभूतियों को जाट रत्न 2022 अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा। बैठक में चै.जितेंद्र सिंह, चै.श्रवण बालियान, चै.अरविन्द मलिक, चै.नरेंद्र सिरोही, चै.विक्रम तोमर, चै.विजय तोमर, सतीश चैधरी, चै.जगपाल, चै.कृष्णपाल, चै.दीपक, तरुण मलिक आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here