अवधनामा संवाददाता
प्रयागराज। श्यामाचरण गुप्ता की प्रतिमा का अनावरण आज पूर्व राज्यपाल पश्चिम बंगाल पंडित केसरीनाथ त्रिपाठी जी के कर कमलों द्वारा कान्हा श्याम होटल में किया।
श्यामाचरण गुप्ता एक उद्योगपति होने के साथ-साथ राजनीति से भी जुड़े और इलाहाबाद के महापौर तथा बांदा एवं इलाहाबाद के सांसद भी निर्वाचित हुए थे। इनका जन्म 1945 में ग्राम ऊंचाडीह मानिकपुर चित्रकूट में एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था । एलएलबी की शिक्षा ग्रहण करने के बाद अपने पिता के व्यवसाय का नया स्वरूप प्रदान करने पर अपने आत्मविश्वास के साथ विशाल औद्योगिक साम्राज्य स्थापित किया। बीड़ी उद्योग, डेयरी उद्योग, एग्रो, रियल स्टेट, लॉजिस्टिक एवं डिस्ट्रीब्यूशन क्षेत्र में 40,000 से अधिक लोगों को रोजगार प्रदान करते हुए व्यापार के क्षेत्र में श्याम ग्रुप को स्थापित किया।
श्यामाचरण गुप्त की प्रथम पुण्य तिथि दिन शनिवार को 9 अप्रैल को श्याम डेरी प्रांगण धनुहा रीवा रोड में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन है। विष्णु सुंदरकांड भजन हवन के साथ कार्यक्रम में 11:00 बजे से प्रारंभ होगा उनकी स्मृति में 11विकलांग जोड़ों का सामूहिक विवाह होगा इस कार्यक्रम में शहर के सभी गणमान्य लोग राजनीतिक समाजसेवी पत्रकार बंधु सभी लोगों को आमंत्रित किया गया है ।
प्रतिमा अनावरण के दौरान फूलपुर की सांसद केसरदेवी पटेल , विदुप अग्रहरि आदि उपस्थित रहे .