जिलाधिकारी ने की बैठक कर दिए निर्देश

0
142

अवधनामा संवाददाता

सीतापुर। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत बैठक की। बैठक के दौरान लंबित आवेदनों एवं उनके निस्तारण के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी ली।
उन्होंने निर्देश दिये कि जो भी आवेदन लंबित हैं उनका शतप्रतिशत निस्तारण किया। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिये कि एक नोडल नामित करें, जो बैंकों से समन्वय स्थापित करते हुये प्राप्त ऋण आवेदनों का निस्तारण करा सके। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पटरी दुकानदारों को डिजिटल लेन – देन के बारे में बताया जाये, जिनके पास फोन है उनको क्यूआर कोड से लेनदेन कराया जाये। जिससे उनकी प्रतिदिन की कमाई सीधे उनके खाते में जायेगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी इनएक्टिव वेन्डर्स को चिन्हित करते हुये क्यूआर कोड उपलब्ध कराया जाये तथा क्यूआर कोड के माध्यम से ही लेनदेन कराया जाये, जिनको डिजिटल लेन-देन के बारे में न जानकारी हो उनकी ट्रेनिंग दे दी जाये। बैठक के दौरान पीओ डूडा सुधीर गिरी, लीड बैंक मैनेजर आदि मौजूद रहेे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here