अवधनामा संवाददाता
रोजी रोटी के सिलसिले में ससुराल से निकला था लखनऊ के लिए
ससुर की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
अतरौलिया (आजमगढ़)। स्थानीय थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर छितौनी गांव के सिवान में गेहूं के खेत में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी।
बलिराम 45 वर्ष पुत्र स्व.रामदरस निवासी महारमपुर, थाना राजेसुलतानपुर, जिला अंबेडकर नगर जो अपनी ससुराल मोहम्मदपुर में आया हुआ था। गुरुवार को कमाने के सिलसिले में ससुराल से लखनऊ के लिए निकला था। शुक्रवार को सुबह गांव के सिवान में गेहूं के खेत में उसके शव को गेहू काटने गए ससुराल वालों ने देखा। मृतक बलिराम की शादी लगभग 20 वर्ष पूर्व मोहम्मदपुर निवासी राम लवट यादव की बड़ी पुत्री मधुरा से हुई थी जिससे दो बेटियां सोनम, सोनी तथा एक पुत्र शिवा है। शादी के कुछ वर्ष बाद ही पत्नी मधुरा का देहांत हो गया। बच्चों की परवरिश के लिए ससुराल वालों ने मधुरा की छोटी बहन पूजा से दूसरी शादी करवा दी, जिससे एक लड़का आकाश तथा एक लड़की पायल भी है। मृतक बलिराम अक्सर ससुराल ही रहता था जिसकी सास बीमार थी तो कई दिनों से आया हुआ था। गुरुवार को अपनी ससुराल से यह कह कर निकला कि लखनऊ कमाने जा रहे हैं। सुबह ससुराल के लोग अपने गेहूं के खेत में गेहूं काटने गए तो देखा कि दामाद की लाश उसी गेहूं के खेत में पड़ी है जहां बगल ही उसका बैग भी पड़ा था। परिजनों द्वारा इसकी सूचना ग्राम प्रधान तथा स्थानीय थाने को दी गई। सूचना पर थानाध्यक्ष रमेश कुमार, उप निरीक्षक रविंद्र प्रताप यादव समेत अन्य पुलिसकर्मी घटना स्थल पर पहुंच गए तथा मृतक के परिजनों के आने पर मृतक के ससुर राम लवट यादव की तहरीर पर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि मृतक के शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं है। मौत का कारण स्पस्ट नहीं है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चलेगा।