एसडीएम ने की स्वास्थ्य केंद्र व नर्सिंग होम की जांच

0
68

 

अवधनामा संवाददाता

पवई आजमगढ़। जिलाधिकारी के आदेश पर गुरूवार को उपजिलाधिकारी फूलपुर ज्ञानचंद्र गुप्त ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई का निरीक्षण किया। उन्होंने हर वार्ड की साफ-सफाई, डिलीवरी वार्ड के अलावा अस्पताल में कितने मरीज आते हैं। सभी को दवा उपलब्ध है या नहीं। इमरजेंसी मरीजों के लिए दवा उपलब्ध है या नहीं, की जांच बारीकी से किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधीक्षक कुत्ता काटने और साप काटने के बाद की दवा उपलब्ध है कि नहीं की भी जांच की। सभी स्टाफ को सख्त हिदायत दी कि हर मरीज को अस्पताल के अंदर की ही दवा डॉक्टरों द्वारा लिखी जाय। प्रसूता महिलाओं को निशुल्क दवा उपलब्ध कराने के लिए अधीक्षक को कहा। प्रसव के बाद कुछ स्टाफ नर्स द्वारा बख्शीश मांगने के सवाल पर तुरंत रोकने को कहा। उपजिलाधिकारी ने बिना लाइसेंस के चल रहे आधा दर्जन नर्सिंग होमों की जांच की। साथ में अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई अजय कुमार यादव भी मौजूद थे। अधीक्षक को उपजिलाधिकारी ने सभी नर्सिंग होम को सील कर नोटिस जारी करने को कहा। विकास खंड पवई में मतदेय स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे चल रहे हैं कि नहीं इसकी भी जांच किया। निरीक्षण की सूचना पर अवैध रूप से चल रही दवा की दुकानों के मालिक शटर बंद कर फरार हो गए।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here