पेंट कारोबारी के यहां हुई डकैती का खुलासा

0
147

 

अवधनामा संवाददाता

पुलिस मुठभेड में पांच बदमाश गिरफ्तार, गैंग सरंगना फरार
ध्याना गुर्जर गैंग ने दिया था घटना को अंजाम
पुलिस ने 2 हजार यूएस डाॅलर, दो कार, अवैध तमंचे कारतूस किए बरामद
घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को लाखों रूपये ईनाम देने की घोषणा

 

सहारनपुर। सदर बाजार कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत दिन दहाड़े पेंट कारोबारी के घर मंे घुसकर हुयी डकैती का सर्विलांस, एसओजी व सदर बाजार पुलिस ने खुलासा कर दिया है। आज दिन चढ़ते ही बदमाशों से पुलिस मुठभेड़ मंे पांच बदमाशांे को गिरफ्तार किया गया, जिसमें गोली लगने से तीन बदमाश घायल हो गए और थानाध्यक्ष सदर बाजार व एक सिपाही भी घायल हो गया। पकड़े गए बदमाशों से लाखों रूपये की नगदी, घटना में प्रयुक्त दो कार व अवैध हथियार बरामद किये है। घटना को ध्याना गुर्जर गैंग द्वारा अंजाम दिया गया था और गैंग का सरगना अभी भी पुलिस पकड़ से दूर है। एसएसपी ने बताया कि घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को प्रमुख गृह सचिव की ओर से एक लाख, डीआईजी की ओर से 50 हजार व उनकी ओर से 25 हजार ईनाम देने की घोषणा की है।
आज पुलिस लाइन के सभागार में एसएसपी आकाश तोमर ने डकैती की घटना का पत्रकारों के सम्मुख खुलासा करते हुए बताया कि विगत् 3 अप्रैल को सदर बाजार कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत अहमद बाग निवासी पेंट कारोबारी स.पृथ्वी पाल सिह के आवास पर दिन दहाड़े बदमाशों ने डकैती की घटना को अंजाम देते हुए लाखों रूपये की नगदी, जरूरी कागजात व सीसीटीवी कैमरे की डीबीआर सहित अन्य सामान लूट लिया था और पृथ्वी पाल सिंह व उनके घरेलू नौकर को बंधक बना एक कमरे में डालकर फरार हो गये थे। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी थी। एसएसपी के निर्देश पर घटना के खुलासे हुए एसओजी, सर्विलांस व सदर बाजार कोतवाली पुलिस की टीमें गठित कर खुलासा करने के निर्देश दिये गये थे। इसी क्रम में सभी टीमें अपना-अपना काम कर रही थी। एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि किसी बड़े गैंग द्वारा वारदात को अंजाम देने की तैयारी की जा रही है। पुलिस ने सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कार सवार बदमाशों का पीछा किया। क्राइम ब्रांच व पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरुवार की देर रात्रि थाना सदर क्षेत्र के न्यू आवास विकास कॉलोनी के पीछे बदमाशों की घेराबंदी की। बदमाशों ने पुलिस की घेराबंदी देख कार से उतर अचानक से फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों की फायरिंग में थाना सदर बाजार प्रभारी हरेंद्र सिंह व स्वाट टीम मुख्य आरक्षी अमरदीप घायल हो गए। पुलिस टीम ने मुठभेड़ के बाद पांच बदमाश को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में तीन बदमाश घायल हो गए। जबकि उनका एक साथी ध्याना गुज्जर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल मे भर्ती करवाया।
पकड़े गए बदमाशों में सुमित मलिक पुत्र जयवीर सिंह निवासी एमडीए कालोनी जनपद मुरादाबाद (पूर्व में एलेक्स सिनेमा का मैनेजर रह चुका है), अशोक खारी पुत्र खेम सिंह निवासी कथना थाना अछौड़ा कम्भो जनपद सम्भल, कपिल पुत्र अमर सिंह निवासी उपरोक्त, विकास पुत्र सुरेश चन्द्र शर्मा निवासी मथना थाना अछौडा कम्भो जनपद सम्भल, योगेन्द्र नागर पुत्र विजय सिंह निवासी रामपुर भूड थाना हसनपुर जनपद अमरोहा व फरार बदमाश ध्याना गुर्जर पुत्र जयराम गुर्जर निवासी कथना थाना अछौडा कम्भो जनपद सम्भल का अपराधिक इतिहास काफी लंबा चैड़ा है। बदमाश पर 2 दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है।
पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 2-2 हजार यूएस डॉलर विदेशी मुद्रा (कीमत करीब 1 लाख 50 हजार रूपये), घटना में प्रयुक्त कार अरटिगा, घटना में प्रयुक्त कार वैगनआर यूपी, 05 अवैध तमन्चे 315 बोर 08 जिन्दा कारतूस व 08 खोख कारतूस 315 बोर, 02 खोखा कारतूस 9 एमएम बरामद किए है। घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को उत्साह वर्धन हेतु प्रमुख सचिव गृह द्वारा 01 लाख रूपये, पुलिस महानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षे़त्र द्वारा 50 हजार रूपये एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर द्वारा 25 हजार रूपये का इनाम दिया गया। बदमाशांे को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र पाल सिंह, उपनिरीक्षक स्वाट टीम जयवीर सिंह, उपनिरीक्षक अजब सिंह, अजय गौड, मनोज कुमार, सोनू राणा, धमेन्द्र सिंह, विकास चारण, विनित मलिक, कांस्टेबल कपिल, धीरेन्द्र, हैड कांस्टेबल संजीव, अरूण राणा, अंकुर, अमरदीप, मोहित कुमार, विनित हुडडा,, कांस्टेबल दिनेश कुमार, गौरव राठी, कमल कौशिक, सचिन शर्मा, अंकित शामिल रहे।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here