वेदान्ता इंटरनेशनल स्कूल को सीबीएसई से 10+2 की मिली मान्यता

0
99

 

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। वेदान्ता इंटरनेशनल स्कूल जिसकी स्थापना महामंडलेश्वर श्री 1008 मौनी बाबा के कर कमलों द्वारा सन 2016 में हुवा था उसको सीबीएसई से 10$2 की मान्यता मिलने से पूरे विद्यालय परिसर में उत्सव सा माहौल रहा। सर्वप्रथम सुबह मॉर्निंग असेम्बली में बच्चों को उनके 10$2 की मान्यता की जानकारी देने के बाद बच्चों को चॉकलेट देकर मुँह मीठा कराया गया तत्पश्चात सभी बच्चों ने विशेष कर 6,7,8 के बच्चों ने एक स्वर में कहाकि यह बहुत ही अच्छा है हम लोगो को 8वी कक्षा के बाद दूसरे स्कूल में जाने की जरूरत अब नही है। अभिभावकों ने कहा कि अब हमलोगो को अपने बच्चों को इंटरमीडिएट तक कि पढ़ाई अच्छे और सुचार रूप से प्राप्त करा सकेंगे। अभिभावक इनाम आज़मी, जगतपाल सिंह, सोहराब जी, प्रदीप सिंह सहित बहुत सारे अभिभावक विद्यालय परिसर में आकर अपनी खुशी का इज़हार किया। प्रधानचार्य आर एस शर्मा ने कहा कि किसी भी विद्यालय के लिये यह गर्व और सम्मान के विषय के साथ ही अच्छी शिक्षा देने के लिये मान्यता प्राप्त होना आवश्यक होता है। हम अभी तक केवल आठवीं तक ही अच्छी शिक्षा प्रदान कर पा रहे थे। अब हम अपने स्लोगन वी आर द बेस्ट, बेटर दैन द नेक्स्ट को और अच्छे से फलीभूत कर सकेंगे। विद्यालय के प्रबंध निदेशक शिव गोविंद सिंह ने कहा कि यह उपलब्धि बुढऊ बाबा की कृपा, माता-पिता के आशीर्वाद और उनके पुण्य प्रताप तथा अपने शुभचिंतकों के सहयोग से ही सम्भव हो पाया। शिक्षा रूपी प्रकाश से ही अज्ञानता रूपी अंधकार को दूर किया जा सकता है। और इस अन्धकार को दूर करने में सीबीएसई की यह 10$2 की मान्यता मील का पत्थर साबित होगी। विद्यालय के अभिभावक ब्रम्हदेव सिंह ने ईश्वर की अनुकम्पा के साथ ही सभी शुभचिंतकों, अभिभावकों और प्रधानचार्य सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों का उनके सहयोग के लिये आभार ब्यक्त किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here