अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान
मौदहा हमीरपुर।रमजान का पवित्र महीना शुरू होते ही नीबू की कीमतों ने आसाराम छूना शुरू कर दिया है और नीबू ने पेट्रोल डीजल के साथ ही सभी फलों और तेलों को पछाड़ दिया है जिससे नीबूं आमजन की पहुंच से बहुत ही आगे निकल गया है।
भीषण गर्मी के साथ रमजान के महीने में शरबत सहित अन्य पेय पदार्थों में नीबू का बहुतायत से प्रयोग होता है जिसके चलते अचानक नीबूं की कीमतों में कई गुना का उछाल आ गया है जिसके चलते नीबूं आम रोजेदार के शरबत से भी बहुत दूर निकल गया है।आमतौर पर पचास रुपये किलो से अस्सी रुपये किलो तक बिकने वाला फुटकर नीबू चार सौ रुपये किलो पर बिक रहा है जबकि थोक मार्केट में भी नीबू दो सौ रुपये से ढाई सौ रुपये किलो पर बिक रहा है।
बताते चलें कि बुण्देलखण्ड की जलवायु में कांटेदार फलों के साथ ही खट्टे फलों के वृक्ष आसानी से लग जाते हैं और दोनों परिस्थितियों में नीबू क्षेत्र में बागवानी करने वाले किसान काफी मात्रा में पैदा भी करते हैं लेकिन अचानक नीबूं की कीमतों में आया उछाल नीबू का शहरी क्षेत्रों में निर्यात होना माना जा रहा है जबकि मौदहा क्षेत्र के आसपास के गांवों में भी नीबू काफी पैदा किया जाता है।
सबसे बड़ी बात यह है कि अभी रमजान के शुरुआत में नीबू का यह हाल है तो आगे नीबू रोजेदारों के शर्बत से पूरी तरह से गायब हो सकता है ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है।
Also read