- ज़िला इंतजामिया मुनासिब मुआवेज़ा दे: कल्बे सिब्तैन नूरी
आलम रिज़वी
लखनऊ। थाना ठाकुरगंज के मुसाहेबगंज क्षेत्र में आवारा कुत्तों ने दो मासूमो को नोंचा इस हादसे में दोनों बच्चों गंभीर रूप से ज़ख़्मी हो गए थे। कुत्तों के काटने से स्थानीयो ने बच्चों की आवाज सुनकर दोनों बच्चों को कुत्तों से बचाया। एक मासूम बच्ची और एक बच्चे को कुत्तो ने पहुंचाया मौत के करीब। वहीं इस हादसे ट्रामा में एक मासूम मोहम्मद रज़ा ने दम तोड़ दिया। बच्ची जन्नत फातिमा की हालत अब भी गंभीर है। नगरनिगम की लापरवाही से स्थानियो में भारी आक्रोश। कई बार नगरनिगम से शिकायत के बाद भी नही हुई कोई करवाई। स्थानियो ने बच्चे की मौत पर मुवावजे की मांग। लोगों का कहना है कि ज़िंदगी और मौत से झूल रही बच्ची के साथ हो इंसाफ।
यूनिटी मिशन स्कूल का डेलीगेशन पहुंचा मुसाहिबगंज में शबाब के घर
आज यूनिटी मिशन स्कूल का डेलीगेशन मुसाहिबगंज में हादसे के शिकार बच्चों के घर पहुंचा। बच्चों के पिता शबाब से डेलिगेशन ने मुलाक़ात किया जिनके बेटे मोहम्मद रज़ा का कल अफसोसनाक हादसे में कुत्ते के कांटने की वजह से इंतकाल हो गया था। कुत्ते के कांटने की वजह से बेटी जन्नत फातिमा की हालत अभी तक नाज़ुक बनी हुई है।
यूनिटी मिशन स्कूल के डेलीगेशन में मौलाना अरशद हुसैन , डॉक्टर कल्बे सिब्तैन नूरी और मौलाना हाशिम रिज़वी ने लिया हालचाल और नगर निगम की आलोचना की और कहा मोहल्ले में कुत्ते उत्पात मचाया करते हैं , बच्चों की ज़िदगी खतरे में रहती है लेकिन उनको नहीं पकड़ा जाता।
डॉक्टर कल्बे सिब्तैन नूरी ने प्रशासन उचित मुआवज़े की मांग की
डॉक्टर कल्बे सिब्तैन नूरी ने कहा कि जिला प्रशासन को चाहिए कि बच्चे के वालिद शबाब को फौरन उचित मुआवेजा दे , अभी तक किसी मुआवेज़े का एलान नहीं किया गया जो ना इंसाफी की बात है और जो लोग इस सरकार और प्रशासन के क़रीब हैं वो मुआवजा दिलवाने में मदद करें, अपने असर का इस्तेमाल करें।
मोहम्मद शबाब की माली हालत भी ठीक नहीं है और वो गहरे सदमे में हैं , लोग उनकी मदद को आगे आएं। हम लोगों से जो हो सकता है वो किया जायेगा और दुख की घड़ी में हम सब शबाब और उनके घर वालों के साथ हैं , उनके बच्चों की तालीमी निगेहदाश्त भी की जाएगी।
डॉक्टर कल्बे सिब्तैन नूरी ने जन्नत फातिमा की सेहतयाबी के लिए अल्लाह की बारगाह में दुआ की और ट्रामा के डॉक्टर्स से भी निवेदन है कि अच्छी देखभाल करें।
यूनिटी मिशन स्कूल का डेलीगेशन पहुंचा मुसाहिबगंज में शबाब के घर
आज यूनिटी मिशन स्कूल का डेलीगेशन मुसाहिबगंज में हादसे के शिकार बच्चों के घर पहुंचा। बच्चों के पिता शबाब से डेलिगेशन ने मुलाक़ात किया जिनके बेटे मोहम्मद रज़ा का कल अफसोसनाक हादसे में कुत्ते के कांटने की वजह से इंतकाल हो गया था। कुत्ते के कांटने की वजह से बेटी जन्नत फातिमा की हालत अभी तक नाज़ुक बनी हुई है।
यूनिटी मिशन स्कूल के डेलीगेशन में मौलाना अरशद हुसैन , डॉक्टर कल्बे सिब्तैन नूरी और मौलाना हाशिम रिज़वी ने लिया हालचाल और नगर निगम की आलोचना की और कहा मोहल्ले में कुत्ते उत्पात मचाया करते हैं , बच्चों की ज़िदगी खतरे में रहती है लेकिन उनको नहीं पकड़ा जाता।
डॉक्टर कल्बे सिब्तैन नूरी ने प्रशासन उचित मुआवज़े की मांग की
डॉक्टर कल्बे सिब्तैन नूरी ने कहा कि जिला प्रशासन को चाहिए कि बच्चे के वालिद शबाब को फौरन उचित मुआवेजा दे , अभी तक किसी मुआवेज़े का एलान नहीं किया गया जो ना इंसाफी की बात है और जो लोग इस सरकार और प्रशासन के क़रीब हैं वो मुआवजा दिलवाने में मदद करें, अपने असर का इस्तेमाल करें।
मोहम्मद शबाब की माली हालत भी ठीक नहीं है और वो गहरे सदमे में हैं , लोग उनकी मदद को आगे आएं। हम लोगों से जो हो सकता है वो किया जायेगा और दुख की घड़ी में हम सब शबाब और उनके घर वालों के साथ हैं , उनके बच्चों की तालीमी निगेहदाश्त भी की जाएगी।
डॉक्टर कल्बे सिब्तैन नूरी ने जन्नत फातिमा की सेहतयाबी के लिए अल्लाह की बारगाह में दुआ की और ट्रामा के डॉक्टर्स से भी निवेदन है कि अच्छी देखभाल करें।
Also read