अवधनामा संवाददाता
आजमगढ़। जनपद के शहर की सड़कों की दुर्दशा को लेकर सब्जी मंडी चैराहे पर आम आदमी के नगर अध्यक्ष गोविंद दुबे की अध्यक्षता में वहां के स्थानीय निवासियों के साथ जिला प्रशासन का व नगर पालिका प्रशासन का पीडब्ल्यूडी का विरोध दर्ज किया गया।
स्थानीय लोगों ने कई समस्या बताई जिसमें बुजुर्गों को ऐसी खराब सड़कों पर चलने में कमर और हड्डी रोगों से जूझना पड़ रहा है वहां नौनिहाल रोड पर गिरता नजर आ रहा है इस भरी तपिश और धूप में और इस खराब रोड के कारण सरकार को जनता रोड टैक्स दे रही है तो क्यों ऐसी खराब सड़क पाने के लिए जिम्मेदार है। इसका कारण यहां की भ्रष्ट नगर पालिका प्रशाशन है।इन सब मुद्दों को लेकर आज स्थानीय निवासी बहुत ही उग्र रूप में जिला प्रशासन का विरोध दर्ज किया और जल्द से जल्द रोड को सही कराने की मांग की और जल्द से जल्द अगर रोड सही नहीं होती है तो आगे आंदोलन करने के लिए बाद होने की भी चेतावनी दी गई।
इस विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से उपस्थित लोगों में विशाल मोदनवाल जीवन शंकर मिश्रा अरविंद पांडे विकास चतुर्वेदी अरविंद मोदनवाल सभासद विशाल श्रीवास्तव और अन्य स्थानीय नागरिक मौजूद थे।