अवधनामा संवाददाता
प्रयागराज : भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ प्रयागराज सिविल लाइन कार्यालय में एक आपात बैठक बुधवार को हुई जिसमें बलिया में पत्रकारों के साथ हुए अभद्र व्यवहार एवं जेल भेजने की कार्यवाही पर आक्रोश व्यक्त किया गया। उल्लेखनीय है कि इस समय पूरे प्रदेश में पत्रकारों के उत्पीड़न का एक भयावह दौर चल पड़ा है वक्ताओं ने कहा कि बलिया मे अंग्रेजी पर्चा आउट किए जाने का प्रकरण
पत्रकारों ने गलत बताते हुए मामले की जानकारी डीएम और एसपी को दी थी। पत्रकारों ने परीक्षा की गड़बड़ियों के सच को उजागर किया था इसलिए उन्हें अनावश्यक प्रताड़ित ना करें तथा जेल से तत्काल रिहा किया जाए और शासन / प्रशासन उन्हें सम्मानित करें और दोषी वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ शीध्र व सख्त कार्यवाई की जाये । भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही सम्मानजनक ढंग से पत्रकारों को रिहा नहीं किया गया तो यह आंदोलन देशव्यापी बनाया जाएगा और धरना प्रदर्शन के साथ कलम बंद हड़ताल भी की जाएगी किसी प्रकार की असुविधा के लिए सरकार शासन प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होंगे
बैठक की अध्यक्षता भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार मुनेश्वर मिश्र ने किया और संचालन श्याम सुंदर सिंह पटेल ने किया जिसमें,डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय, श्याम सुंदर सिंह पटेल, कुलदीप शुक्ला सिद्धनाथ द्विवेदी जय प्रकाश श्रीवास्तव कमलेश मिश्र शिवेश कुमार राय विद्या कांत मिश्र राम जी उपाध्याय धीरज द्विवेदी मनोज कुमार राजकुमार अरविंद मालवीय आदि कई पत्रकार रहे