अवधनामा संवाददाता
प्रयागराज। सैम हिगिनबॉटम कृषि, प्रौद्योगिकी और विज्ञान विश्वविद्यालय, प्रयागराज में चार कंपनियों द्वारा आयोजित प्लेसमेन्ट ड्राईव में 15 छात्र-छात्राओं को सफलता प्राप्त हुई।
निदेशक, कैरियर योजना और परामर्श डॉ. देवराज बदुगु ने बताया कि चार कंपनियों ने विश्वविद्यालय कैंपस में अपने ऑन-कैंपस भर्ती अभियान चलाए और प्लेसमेंट के लिए 15 (पंद्रह) छात्रों का चयन किया। ‘वीएनआर सीड’ में बीएससी बागवानी के चार छात्रों और एमएससी वनस्पति विज्ञान के एक परास्नातक छात्र को कार्यकारी पर्यवेक्षक के रूप में जॉब प्राप्त हुई। ‘आईपीएल बायोलॉजिकल लिमिटेड’ में, चार बीएससी कृषि छात्रों और एक एमएससी कीट विज्ञान के छात्र को प्रशिक्षु प्रबंधक के रूप में चुना गया। ‘जे.ए.पी.एफ.ए. कॉम्फीड इंडिया प्रा. लिमिटेड’ ने तीन एमबीए (एग्रीबिजनेस) छात्रों को फीड सेल्स ट्रेनी के रूप में चुना, जबकि ‘एमवीएम मोटर्स प्रा. लिमिटेड’ ने प्रबंधन प्रशिक्षुओं के पद के लिए बी.टेक (इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग) और मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन से एक-एक का चयन किया। डॉ देवराज बडुगु के अनुसार, इस महीने की शुरुआत में 19 (छात्रों) का एक और बैच पहले ही विभिन्न कॉर्पाेरेट में चुना जा चुका है। चयनित छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय विश्वविद्यालय के शैक्षणिक वातावरण और संकाय सदस्यों द्वारा प्रदान की जाने वाली गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को दिया।
डीन, कृषि संकाय प्रो. (डॉ.) गौतम घोष, प्रमुख (कृषि अर्थशास्त्र विभाग) डॉ. आशीष नोएल, प्रो. जेएन मिश्रा (डीन, बिजनेस स्टडीज) ने विश्वविद्यालय की प्लेसमेंट टीम को बधाई दी। कुलपति, मोस्ट रेव्ह प्रो. (डॉ.) राजेंद्र बी लाल ने चयनित छात्रों को बधाई दी और उनके सुनहरे भविष्य की कामना की।