वेंडरों को सभी योजनाओं का लाभ दिलाएं: नगरायुक्त

0
94

 

अवधनामा संवाददाता

दो बीमा योजनाएं और फ्री राशन योजना भी शामिल
योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन नही ंतो ठिया भी नहीं

सहारनपुर। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत 447 रेहड़ी व पटरी दुकानदारों (स्ट्रीट वेंडरों) को 20 हजार रुपये का ऋण और 11,514 को दस हजार रुपये का ऋण दिया जा चुका है। जिन वेंडरों ने ऋण लिया है उन्हें केंद्र सरकार द्वारा संचालित आठ योजनाओं का लाभ भी मिलेगा। इन योजनाओं में दो लाख रुपये का प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना तथा दो लाख रुपये का प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना भी शामिल है।
नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए निर्देश दिए कि सभी वेंडरों को केंद्र सरकार की सभी आठ योजनाओं का लाभ मिल सके इसके लिए वेंडरों का रजिस्ट्रेशन कराएं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि कोई वेंडर सभी योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराता है तो उसे ठिया आवंटित नहीं किया जायेगा। उन्होंने बताया कि वेंडरों को दिये जाने वाले ऋण पर अब सरकार ने सब्सिडी बढ़ाकर 7 प्रतिशत कर दी है जिसका लाभ वेंडरों को उठाना चाहिए।
पीएम स्वनिधि योजना के नोडल अधिकारी दिनेश यादव ने बताया कि 15050 स्ट्रीट वेंडरों द्वारा नगर निगम में रजिस्ट्रेशन कराया गया है, जिनमें से 12324 द्वारा ऋण के लिए आवेदन किया गया है और 11,514 को ऋण प्राप्त हो चुका है। उन्होंने बताया कि जो वेंडर अपना दस हजार का ऋण समय से जमा करा चुके है, वह 20 हजार रुपये का ऋण लेने के लिए आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि 20 हजार के ऋण के लिए 663 वेंडर पात्र पाए गए है, इनमें से 591 वेंडरों ने आवेदन किया है और 447 वेंडर 20 हजार का ऋण प्राप्त कर चुके हैं।
यादव ने बताया कि जिन वेंडरों ने ऋण लिया है वह केंद्र सरकार द्वारा संचालित आठ योजनाओं का भी लाभ उठा सकते है। इनमें पीएम बीमा सुरक्षा योजना और पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ भी शामिल है। पीएम बीमा सुरक्षा योजना का लाभ लेने के लिए वेंडर को 330 रुपये प्रति वर्ष बैंक में जमा कराना होगा। इसके तहत किसी भी प्रकार से मृत्यु होने पर आश्रितों को दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। जबकि पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना में दुर्घटना होने पर दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। इसके लिए वेंडर को प्रतिवर्ष 50 रुपये बैंक को अदा करने होंगे। इसके अतिरिक्त पीएम श्रमयोगी मानधन योजना, पीएम जनधन योजना, जननी सुरक्षा योजना, वन नेशन वन राशन योजना व बी ओ सी डब्ल्यू योजना का लाभ भी शामिल है। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए सम्बंधित विभागों में वेंडरों को रजिस्ट्रेशन कराना होगा। बैठक में सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम व डूडा के अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here