कसया पुलिस को चुनौती : बदमाशों ने दिनदहाड़े बुजुर्ग से लूट एक लाख

0
77

अवधनामा संवाददाता

बैंक से पैसा निकालकर घर जा रहा था बुजुर्ग 
कुशीनगर। कसया थाना क्षेत्र के गांव भलुही मदारी पट्टी के लाला टोला के समीप सोमवार को बाइक सवार बदमाश दिनदहाड़े बुजुर्ग से एक लाख रूपये लूटकर फरार हो गए। पीड़ित अपने बेटी संग बैंक से रुपये निकाल घर जा रहे थे। बैंक व सड़क किनारे दुकानों में लगे सीसी टीवी कैमरे की मदद से पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है। एएसपी रितेश कुमार सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच पीड़ित से जानकारी ली और मातहतों को बदमाशों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। बदमाशों की तलाश में एसओजी टीम भी लगाई गई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गांव भलुही मदारी पट्टी के लाला टोला निवासी 62 वर्षीय राजेंद्र लाल श्रीवास्तव का कसया नगर स्थित यूपी बड़ौदा बैंक में खाता है। बेटी रूबी संग बैंक से एक लाख रुपये निकाल सुबह 11:30 बजे वे बाहर निकले। बैंक से थोड़ी ही दूरी पर पिता-पुत्री ई-रिक्शा में बैठे और घर जाने लगे।कसया-भलुही मदारीपट्टी मार्ग के रास्ते दोनों गांव के समीप पहुंचे कि पीछे से आए बाइक सवार दो युवकों ने रामकोला रोड जाने का रास्ता पूछा।ई-रिक्शा में बैठे ही राजेंद्र ने उनको रास्ता बताया।इस बीच बाइक पर पीछे बैठा युवक झपट्टा मार उनके हाथ से झोले को छीन लिया और दोनों एयरपोर्ट मार्ग के रास्ते कुशीनगर की तरफ फरार हो गए।शोर मचाने पर आसपास के लोग आ गए।पीड़ित ने 112 नंबर पर घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पीआरवी टीम ने घटना की जानकारी थाने व आला अफसरों को दी।छिनैती की सूचना मिलते ही थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची। एएसपी ने भी मौके पर पहुंच पीड़ितों से घटना की जानकारी ली। एएसपी के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने बैंक तथा कसया-भलुही मदारीपट्टी मार्ग किनारे स्थित दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला। घटनास्थल के नजदीक स्थित एक दुकान की सीसीटीवी कैमरे में बाइक सवार दोनों बदमाश भागते दिख रहे हैं। पुलिस बदमाशों की तलाश में जगह जगह चेकिग कर रही है।
एएसपी ने बताया कि झोले में पीड़ित का मोबाइल भी था। मोबाइल नंबर के आधार पर बदमाशों की लोकेशन ट्रेस की जा रही है। कसया पुलिस के अलावा एसओजी टीम को भी लगाया गया है।शीघ्र ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here