महानगर में कार्यकर्ताओं ने पूर्ण गणवेश में किया पथ संचलन
सहारनपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने हिंदू नव वर्ष एवं संघ संस्थापक डॉ हेडगेवार का जन्म दिवस महानगर में 12 स्थानों पर परंपरागत ढंग से हर्षाेल्लास के साथ मनाया। वक्ताओं ने नववर्ष के महत्व एवं संघ संस्थापक के जीवन पर प्रकाश डालते हुए हिंदू समाज को जागृत एवं संगठित करने का आह्वान किया। बौद्धिक कार्यक्रम के बाद सभी नगरों में कार्यकर्ताओं ने पूर्ण गणवेश में पथ संचलन किया, अनेक स्थानों पर पुष्प वर्षा कर लोगों ने संचलन का स्वागत किया।
सभी नगरों के कार्यक्रम के प्रारंभ में आद्य सरसंघचालक प्रणाम हुआ इसके बाद ध्वजारोहण गीत एवं अमृत वचन के बाद वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा किचैत्र मास शुक्ल पक्ष के प्रथम दिन का हमारे देश में विशेष महत्व है ऐसी मान्यता है कि इस दिन ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी भगवान राम एवं युधिष्ठिर का राज्याभिषेक इसी दिन हुआ था, गुरु अंगद देव का प्रकाशोत्सव, संत झूलेलाल का प्रकट उत्सव, महर्षि दयानंद द्वारा आर्य समाज की स्थापना, महाराज विक्रमादित्य द्वारा विक्रमी संवत का शुभारंभ एवं संघ संस्थापक डॉ.केशवराव बलिराम हेडगेवार का जन्म आज के दिन ही हुआ।
पूर्वकाल में महाराज विक्रमादित्य ने युवाओं को संगठित कर देश को विदेशी आक्रांताओ से मुक्त कराया था। वर्तमान समय में बिखरे हिंदू समाज को संगठित एवं जागृत करने के लिए डॉक्टर हेडगेवार ने सन 1925 में संघ की स्थापना की। वे जन्मजात देश भक्त थेद्य उन्होंने अविवाहित रहकर अपना संपूर्ण जीवन देश सेवा में लगा दिया। हम उनसे प्रेरणा लेकर हिंदू धर्म, संस्कृति और समाज के संरक्षण का संकल्प लें। महावीर नगर कार्यक्रम महावीर कॉलोनी पार्क चिलकाना रोड पर वक्ता महानगर बौद्धिक प्रमुख सुरेश रहे, विपिन जैन, नलनीश, अशोक बंसल, आनंद मेहता, सतीश, पीयूष जैन, आदि सभी प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
भूतेश्वर नगर वक्ता महानगर संघचालक आदर्श वीर, राहुल जैन, आलोक गर्ग, राजीव अग्रवाल, प्रवीण, पौरुष वर्मा, मनोज शर्मा, विपुल नामदेव, राजेश गुप्ता आदि रहे। शाकम्भरी नगर वक्ता विभाग संपर्क प्रमुख शिव कुमार वर्मा, जय कुमार जैन, दिलीप चुघ , आदित्य त्यागी, राजेश चैहान , डॉ सुशील गुप्ता,सुरेंद्र अग्रवाल आदि रहे। केशव नगरसंदीप खुराना विभाग शारीरिक प्रमुख, राजेश, रमेश तनेजा, आलोक कुमार, रजत जैन,विपिन कुमार, रवीश कंबोज, संजीव तिवारी आदि रहे। शिवाजी नगर महानगर प्रचारक चक्षु वक्ता रहे बृजमोहन, मनोज सचदेवा, नवल कुमार, शरद माहेश्वरी, भारत भूषण आदि रहे। संत रविदास नगर गोविंद विहार जनता रोड के पार्क में एकत्रीकरण वक्ता प्रवीर जी संघ विभाग प्रचारक, नेत्रपाल सिंह, सुनील कुमार, मुकेश, विजयपाल, इंद्रपाल आदि रहे। सुभाष नगर रेलवे क्लब (माल गोदाम रोड) में एकत्रीकरण वक्ता राकेशवीर विभाग संघचालक कृष्ण कुमार, देवेंद्र बंसल, कल्याण, राजीव, भरत, राहुल आदि उपस्थित रहे। सुदर्शन नगर वक्ता योगेंद्र विभाग सेवा प्रमुख, सुरेश राणा, राजपाल गुप्ता, योगेश कुमार, सूरजकांत आदि रहे। माधव नगर कार्यक्रम स्थान दशहरा पार्क आवास विकास वक्ता डॉ.पवन सिंह विभाग कार्यवाह आनंद तायल, हरीश चावला, राजेंद्र अरोड़ा, अरिहंत जैन, पंकज गुप्ता, अमित कुमार आदि उपस्थित रहे। विश्वकर्मा नगर वक्ता योगेंद्र शर्मा महानगर सह बौद्धिक प्रमुख, कालूराम, राकेश बिंदल, योगेश कुमार, अनिल कुमार आदि रहे। विवेकानंद नगर कार्यक्रम स्थल शिव मंदिर पंत विहार वक्ता विश्वबंधु विभाग सह बौद्धिक प्रमुख, राजेंद्र अटल, नित्यानंद जोशी, उमेश राठी, जगदानंद शर्मा, कुमार सानू, रामपाल, अमित सैनी, सुशील धीमान आदि रहे। अरविन्द नगर वक्ता अरविंद त्यागी विभाग व्यवस्था प्रमुख, राजेंद्र प्रसाद, कुलदीप कुमार, अनूप रावत, राहुल,सतीश जग्गा आदि रहे।