अवधनामा संवाददाता
लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri)– समाजवादी पिछडा वर्ग ने लोहिया भवन पर पिछडों के मसीहा वी0पी0 मण्डल जी की जयंती पर एक गाष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी की अध्यक्षता पिछडा वर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अमित वर्मा ने की। इस अवसर पर गोष्ठी को संबोधित करते हुए अमित वर्मा जी ने कहा कि वी0पी0 मण्डल जी का जीवन दर्शन से हमे प्रेरणा लेने की जरूर है मण्डल कमीशन की सिफारिश की ही देन है कि पिछड़ी जातियां आज मुख्यधारा में आयी है लेकिन भाजपा सरकार लगातार पिछडों की हकमारी कर रही है। जिलाध्यक्ष रामपाल सिंह यादव जी ने कहा कि पिछडों की जातिगत गणना होनी चाहिए जातियों की गणना नही तो जनगणना नही का नारा बुलन्द किया। गोष्ठी का संचालन मजिस्टर यादव ने किया। गोष्ठी को प्रमुख रूप से वीरेन्द्र वर्मा वीरू वि.स. अध्यक्ष कस्ता, फैसन खान नगर अध्यक्ष सपा, आशीष पटेल अध्यक्ष सयुस, रियाजुल्ला खां अध्यक्ष लो0वा0 ने सम्बोधित किया गोष्ठी में पिछडा वर्ग प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष मा0 राजपाल कश्यप जी के पिता जी का देहान्त होने पर मौन रखकर शोक प्रकट किया गया। इस मौके पर रामसुमेर निषाद, रविशंकर वर्मा, अजीत मौर्या, मनीष श्रीवास्तव, रमेश वर्मा, चन्द्रभाल कश्यप, मनोज शर्मा, साहिल कटियार, असलम अली, सुबोध वर्मा, विजेन्द्र कुमार चौरसिया, गुफरान सिद्दीकी, मो अरसद, मनीष मौर्या, मंजीत भारती, सुचेन्द्र यादव, रामजी पाल, अनिल पाल, सरनाम सिंह यादव, सुधीर वर्मा, दिनेश यादव, देवेन्द्र वर्मा उर्फ पुनीत आदि लोग मौजूद रहे।