अवधनामा संवाददाता
अयोध्या (Ayodhya)। भारत सरकार द्वारा संचालित उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा क्रियान्वित जल जीवन मिशन हर घर जल योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत सुरवारी विकासखंड सोहावल में आईएसए श्रद्धा सेवा समिति अयोध्या के द्वारा ग्राम सभा के सम्मानित सदस्यों की उपस्थिति में ग्राम पंचायत की महिलाओं एवं पुरुषों के साथ खुली बैठक आहूत की गई।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान सूर्यनारायण गुप्ता ने किया। आईएसए श्रद्धा सेवा समिति की ओर से आए सचिव श्री नारायण पांडेय ने उपस्थित ग्रामीणों को जल की महत्त्व एवं शुद्धता के विषय में विधिवत जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीणों को पाइप लाइन से मिलने वाला जल स्वच्छ एवं शुद्ध जल होगा जिससे विभिन्न प्रकार की जल से होने वाली बीमारियों से मुक्ति मिलेगी। इसके उपरांत जल संचयन एवं जल संरक्षण के बारे में बताते हुए मोहम्मद असलम ने कहा कि हमारा दायित्व है कि जल संरक्षण का विशेष ध्यान दें तथा विभिन्न प्रकार से जल को दूषित होने से बचाएं। कार्यक्रम में सच्चिदानंद दुबे, अंबिका प्रसाद तिवारी, तेजबली सिंह,, ईश्वरदीन , मथुरा प्रसाद, अनिल कुमार जयसवाल, महेश जयसवाल, भरतराम मौर्या, रामशरण, राम प्रताप विश्वकर्मा, सहित शांति देवी, कुसुम तिवारी, कृष्णावती, रूपा, चंद्रकला, शमा बानो, नजमा बानो, रजिया बानो, शमसुल निशा आदि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Also read