अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र /रेणुकूट(Sonbhadra Renukut) हिण्डाल्को द्वारा संचालित आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कालेज] रेणुकूट में रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में विद्यालय के इको क्लब के तत्वावधान में छात्र-छात्राओं ने परिसर में लगे वृक्षों को स्वनिर्मित राखी बांधकर उनकी रक्षा का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम में शामिल 50 छात्र-छात्राओं की स्वनिर्मित राखियों में सबसे सुन्दर राखी के लिए कक्षा 12 की छात्रा स्वाति राय को प्रथम] कक्षा 11 की छात्रा आरती यादव व वर्षा गुप्ता को संयुक्त रूप से द्वितीय तथा कक्षा 12 की छात्रा वन्दना गुप्ता को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
इको क्लब प्रभारी सोमा जोशी ने स्वच्छ पर्यावरण व मानव जीवन में वृक्षों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए सभी को पेड़-पौधे लगाने व उनका संरक्षण करने को कहा। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रवीन्द्र सिंह चैहान ने पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षों की आवश्यकता एवं उपयोगिता पर प्रकाश डाला] साथ ही छात्र-छात्राओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने] लोगों को जागरूक करने व पर्यावरण संरक्षण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करने को कहा। कोविड प्रोटोकाल के अन्तर्गत आयोजित इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक सत्येन्द्र सिंह व माजिद खान और शिक्षिका मीरा जायसवाल व भारती झा के साथ-साथ विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा।
वृक्षों को राखी बांधकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते प्रधानाचार्य रविन्द्र सिंह चैहान के साथ विद्यालय की छात्रायें एवं शिक्षिकायें
Also read