अवधनामा संवाददाता
अयोध्या (Ayodhya)। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से पीईटी की परीक्षा जनपद अयोध्या के 44 केंद्रों पर शुरू हो गई है। यह परीक्षा दो दो पारियों में आयोजित होनी है। दोनों पारियों में लगभग 45000 परीक्षार्थी पंजीकृत है। प्रथम पाली के परीक्षा सुबह 10 बजे से मध्यान्ह 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा दिप में 3 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित होगी।जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि यह परीक्षा अहर्ता के लिए आयोग की ओर से आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा को पास करने वाले अभ्यर्थी ही उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से विभिन्न पदों के लिए आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए अहर्ता परीक्षा है। उन्होंने बताया कि बगैर पीईटी परीक्षा को पास किए हुए कोई भी व्यक्ति लिपिकीय संवर्ग या आयोग द्वारा आयोजित अन्य प्रतियोगी परीक्षा में शामिल नहीं हो सकता है। उन्होंने बताया कि समस्त 44 केंद्रों पर परीक्षा सुचारू ढंग से शांतिपूर्ण संचालित हो रही है। अभी तक किसी भी केंद्र से कोई शिकायत अथवा गड़बड़ी की सूचना नहीं है। परीक्षा के दौरान सुचिता और शांतिपूर्ण माहौल पर नजर रखने के लिए जिलाधिकारी अनुज कुमार झा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय और जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार भी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया है।
Also read