शान्ति पूर्ण ढंग से होली मनाने के लिए एसडीएम ने पूर्व में दी गयी डीजे बजाने की अनुमति निरस्त की

0
210
शान्ति पूर्ण ढंग से होली मनाने के लिए एसडीएम ने पूर्व में दी गयी डीजे बजाने की अनुमति निरस्त की
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज क्षेत्र में होली त्यौहार को शान्तिपूर्ण ढंग से मनाये जाने के लिये एसडीएम चन्दन कुमार पटेल ने होली पर डीजे बजाने के लिये पूर्व में दी गयी 18 अनुमतियों को निरस्त करते हुये मोहनलालगंज‌ सर्किल के सभी थानो के प्रभारियों को क्षेत्र के गाँवो में डीजे पर प्रतिबन्ध लगाते हुये ना बजाने के निर्देश दिये है।
वही एसडीएम ने  उल्लघंन करने वाले लोगो के खिलाफ सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देश पुलिस को दिये है।मोहनलालगंज।मोहनलालगंज के गौरा गाँव में मगंलवार की देर रात मालिक के घर के बाहर खङी पिकप डाला चोर चुरा ले गये।बुद्ववार की सुबह सोकर उठे मालिक ने  पिकप डाला गायब देखकर आस-पास काफी खोजबीन की लेकिन गाङी का पता ना चलने पर मोहनलालगंज पुलिस को मामले की लिखित तहरीर दी।पुलिस ने अज्ञात चोरो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाँच में जुट गयी है।गौरा गाँव निवासी मो०खलील ने बताया उनकी महिन्द्रा पिकप डाला यूपी 33टी9450उनके घर के बाहर खङी थी बुद्ववार की देर रात अज्ञात चोर पिकप डाला को चुरा ले गये।सुबह जब वो सोकर उठे तो गाङी गायब देख कर उनके होश उङ गये।काफी खोजबीन के बाद भी गाङी का पता ना चलने पर उन्होने अज्ञात चोरो के खिलाफ पिकप डाला चोरी होने की तहरीर दी है।
मुकेश द्विवेदी की रिपोर्ट 
———————————————————————————————————————
9918956492 को अपने मोबाइल में avadhnama news के नाम से सेव करे और अपना नाम जिला हमे व्हाट्सएप्प करें 
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here