खडिया हनुमान मंदिर से 101महिलाओं ने कलश यात्रा निकाला फिर शुरू हुआ श्रीमद्भागवत कथा

0
93

101 women took out the Kalash Yatra from Khadia Hanuman temple, then the story of Shrimad Bhagwat started

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/शक्तिनगर (Sonbhadra Shaktinagar) खडिया बाजार स्थित मनोकामना सिद्ध हनुमान मंदिर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सोमवार दोपहर तीन बजे के करीब श्रीकृष्णजन्मोत्सव के तैयारियो को लेकर मंदिर परिसर से 101महिलाओं व नवयुवतियों ने धुमधाम से कलश यात्रा निकाला। मनोकामना सिद्ध हनुमान मंदिर पर प्रतिवर्ष श्रीकृष्णजन्मोत्सव पर मंदिर परिसर में श्रीकृष्णजन्मोत्सव का आयोजन धुमधाम से किया जाता है पर पिछले वर्ष कोरोना महामारी के कारण इसका आयोजन नहीं हो सका था परन्तु इस वर्ष सरकार द्वारा जारी छुट के बाद गॉइडलाइन के अनुसार मंदिर परिसर सेमहंत मदन गोपालदास नेतलाल चंदन महाराज व आयोजक मंडल की निगरानी में 101 महिलाओं सहित नवयुवतियों ने अपने अपने घरों से कलश लेकर मंदिर परिसर से निकली कलश यात्रा में शामिल हुई । यात्रा मे महिलाओं नवयुवतियों नन्हे मुन्ने बच्चों के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण भी सम्मिलित हुए। कलश यात्रा मंदिर से प्रस्थान करते हुए खडिया बाजार व ग्राम पंचायतो का सफर करने के बाद मां दूर्गा मंदिर होकर पुनः मंदिर परिसर में कलश को स्थापित कराने के बाद श्रीमद्भागवत कथा का आरंभ हुआ । कलश यात्रा के दौरान कशिश बंसल भोला सोनी भोला पटेल पहलवानजी मुकेश गुप्ता रामपति पटेल श्रवण पटेल विजय पटेल अशोक चौबे अशोक गुप्ता रामबाबू अग्रवाल छोटेलाल वर्मा श्याम किशोर शरण हरिशंकर पटेल के साथ अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here