श्रीभारत सेवा मण्डल व्यायामशाला में नागपंचमी पर हुआ पूजन-अर्चन

0
64

Worship was done on Nagpanchami in Shri Bharat Seva Mandal Gymnasium

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर (Lalitpur)। नागपंचमी के अवसर पर श्रीजगदीश मंदिर परिसर स्थित जिले की सबसे प्राचीन श्रीभारत सेवा मण्डल व्यायामशाला के तत्वाधान में शस्त्र पूजन किया गया। इस दौरान व्यायामशाला के पहलवानों ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाये। शारीरिक सौष्ठव के साथ-साथ लाठी-भाला, तलबार, मुगदर, मलखम्भ के साथ हैरत अंगेज करतब दिखाये, जिन्हें देखकर वहां मौजूद लोगों द्वारा दांतों तले अंगुलियां चबा ली गयीं।

सर्वप्रथम व्यायामशाला में स्थापित बलबुद्धि के दाता भगवान श्रीहनुमानजी महाराज का पूजन-अर्चन किया गया। जिसके बाद वहां मौजूद व्यायामशाला में रखे शस्त्रों का पूजन किया गया। वहींपहलवानों को तिलक लगाकर उनको सम्मानित किया गया। पूजन-अर्चन उपरान्त व्यायामशाला परिसर में पहलवानों ने मलखम्भ से शारीरिक सौष्ठव दिखाना प्रारंभ किया। करतब दिखाते हुये व्यायामशाला के पदाधिकारियों व सदस्यों ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाये। यहां युवाओं ने लाठी-तलवार, भाला, गदा, बाना, लेजम, हॉरीजॉन्टलवार, मलखम्भ, ड्राइव विंग बॉक्स, फ्लोर जम्प का शानदार प्रदर्शन किया। तो वहीं वीर बालिकाओं ने लाठी, तलवार इत्यादि को चलाकर नारी सशक्तिकरण का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया। व्यायामशाला में आये हुये लोगों ने इन सभी करतबों को देखकर जमकर सराहना की। कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान संरक्षक मण्डल के छक्कीलाल जोशी, देवेन्द्र चतुर्वेदी, बृजेश चतुर्वेदी, राकेश नामदेव, महेश राठौर के अलावा व्यायामशाला अध्यक्ष राजेश दुबे, मंत्री राकेश तामियां, उपाध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाहा पहलवान, मानू शर्मा, उपमंत्री रूपेश शर्मा, कोषाध्यक्ष कमलेश साहू, ऑडीटर राजेन्द्र ताम्रकार, सांस्कृतिक मंत्री कपिल राठौर, प्रधान प्रशिक्षक रोहित साहू, वरिष्ठ सदस्य मनीराम पाल, धर्मेंद्र चौबे, बल्लू पहलवान, कार्यकारिणी सदस्य गुलझारी कुशवाहा, अमन तामियां, हेमन्त सोनी, शैलेन्द्र राजा, धीरज कुशवाहा, आशीष पंथ, विशाल श्रीवास, मौसम सेन, प्रमोद पंथ, आयुष सेन, संजय झां, वासु पटवा के अलावा अनेकों लोग मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here