वैक्सीनेशन को गति देने पर चिकित्सा अधीक्षक सम्मानित

0
47

Medical Superintendent honored for speeding up vaccination

अवधनामा संवाददाता

देवा बाराबंकी(Deva Barabanki)। देवा क्षेत्र में कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चर्चा में बना हुआ है। यहां के चिकित्सक अधीक्षक राधेश्याम गौड़ की कार्यशैली से स्टाफ ही नहीं आमजन भी संतुष्ट हैं। उनके इस योगदान पर भाजपा मंडल अध्यक्ष ने अधीक्षक को सम्मानित किया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छपरा देवा मे जब से चिकित्सक अधीक्षक का दायित्व डॉक्टर राधेश्याम गौड़ ने संभाला है। तबसे पीएम मोदी के वैक्सीनेशन महाअभियान को व्यवस्थित ढंग से संपन्न करने के प्रयास निरंतर जारी हैं। यही नहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के हर विभाग को बेहतर रूप देने के साथ ही लोगों को समय सेचिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के प्रयास भी चल रहे। चिकित्सा अधीक्षक ने बहुत ही कम समय में अपनी जिम्मेदारियों को संभाल लिया। उनकी सराहनीय कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए सीएससी प्रभारी व भाजपा मंडल अध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा आशीष जायसवाल के साथ भाजपा सभासद विशाल सोनी ने डॉक्टर राधेश्याम गौड़ को सम्मानित किया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here