विकास भवन सभाकक्ष में आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए सीडीओ विजय कुमार ने कहा कि सरकारी सेवा में स्थानांतरण एक स्वाभाविक प्रक्रिया है। ग्राम्य विकास विभाग परिवार ने उन्हें शासकीय दायित्वों के निर्वहन में अपना सक्रिय योगदान दिया जो स्मरणीय रहेगा। इस दौरान उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ की ओर से ज़िलाध्यक्ष अर्जुन सिंह त्यागी, दानिश सिद्दीकी ज़िला मंत्री, प्रमोद बंसल उपाध्यक्ष व विनोद कुमार शर्मा एव अधिकारियों कर्मचारियों ने माल्यार्पण कर और स्मृति चिन्ह व प्रशंसा पत्र भेंटकर उनका भव्य स्वागत किया। अर्जुन सिंह त्यागी व दानिश सिद्दकी ने कहा कि डीडीओ मंशाराम यादव के 4 वर्ष कार्यकाल में मार्गनिर्देशन में अनेक नवचारी विकास कार्याे को धरातल पर उतारने में सफलता मिली है। चाहे वो सोशल ऑडिट, मनरेगा या आईजीआरएस, जनसुनवाई सहित अनेक क्षेत्रों में भी उल्लेखनीय कार्य किये है। उनकी कार्यशैली आज हम सबके लिए प्रेरणादायक है। इस दौरान सभी ने उन्हें उपयुक्त स्वरोजगार अधिकारी जनपद रामपुर की ज़िम्मेदारी के लिए शुभकानाएं दी। इस अवसर पर परियोजना निदेशक देवेंद्र प्रताप, डीसी एनआरएलएम अरुण कुमार उपाध्याय, सहायक अभियंता डीआरडीए के अलावा समस्त ब्लॉकों के बीडीओ एवं राजेन्द्र त्यागी, तरुण राठौड़, योगेश शर्मा, सलीम कौसर, अष्विनी कुमार, ममता, बबीता, शबाना खान, संगीता, सीमा तिवारी अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।