अवधनामा संवाददाता
ललितपुर (Lalitpur)। अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष/मिर्जापुर सांसद अनुप्रिया पटेल के निर्देशानुसार जिला कार्यालय ललितपुर में जिला की मासिक बैठक संपन्न हुई। जिसमे मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव महिला मंच अर्चना पटेल एवं अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मोहन सैनी ने की। बैठक में अपना दल (एस) के कई प्रदेशीय एवं जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का शुभारंभ अपना दल एस संस्थापक डा.सोनेलाल पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए दीप जलाकर किया। बैठक में जिलाध्यक्ष मोहन सैनी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि हमारी नेता बहन अनुप्रिया पटेल को केन्द्रीय मंत्री बनाए जाने के बाद उनका प्रथम लखनऊ आगमन आगामी 16 अगस्त को रहेगा हम सभी कार्यकर्ताओं की यह जिम्मेदारी है कि हम लखनऊ पार्टी कार्यालय जाकर अपने नेता के मान सम्मान को बढ़ाने का काम करें। उन्हें बधाई देने का काम करें। इसके साथ ही सभी कार्यकर्ताओं को आश्वस्त करते बताया कि आप सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी गण अपने वाहनों की संख्या नंबर सहित कार्यालय में दर्ज कराएं अपना दल एस (एस) ललितपुर, अनुप्रिया पटेल के स्वागत में कई गाडिय़ों के साथ बहनजी का स्वागत के लिए लखनऊ कैंप कार्यालय में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का काम करें। कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशन में जिलाध्यक्ष मोहन सैनी के द्वारा पूरन लाल धानुक को अनुसूचित जाति का जिलाध्यक्ष एवं सुधीर कुमार मिंटू को जिला महामंत्री एवं हरिराम बुनकर को जिला कारयकारिणी में मनोनीत करते हुए विस्तार किया गया। उपस्थिति लोगो में कार्यकारिणी किसान मंच से कपूर पटेल, पंचायत मंच से सुखराम पटेल, अनुसूचित मंच से राम गुलाम श्रीवास जिला पदाधिकारियो में कपूर चन्द्र पटेल जिला उपाध्यक्ष, देवेंद्र निरंजन उपाध्यक्ष, गौरव सैनी जिला उपाध्यक्ष, सुधीर कुमार मिंटू जिला महासचिव, सोहन निरंजन जिला सचिव, हरिराम बुनकर जिला सचिव, नंद किशोर राजपूत जिला सचिव, खलील भाई बासी जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा, आशीष पटेल जिला अध्यक्ष युवा मंच, जगभान सिंह, अमित पटेल, विक्रम पटेल, रावसाहब पटेल, राम सजीवन पटेल, दिनेश कुमार निरंजन, रामनरेश पटेल, अनिल पटेल, फैजल पठान, मुलायम पटेल, अरविंद पटेल, दीपू निरंजन, लोकेबदर निरंजन आदि सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र निरंजन ने किया।