नेयुके की वार्षिक कार्ययोजना को मिला अनुमोदन

0
38

 

 

NYK's annual action plan got approval

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी (Barabanki)। मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती एकता सिंह की अध्यक्षता में हुई जिला युवा सलाहकार समिति की प्रथम बैठक में नेहरू युवा केंद्र की वर्ष 2021-22 की कार्य योजना जिला युवा सलाहकार समिति द्वारा अनुमोदित कर दी गई। युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत कार्यरत नेहरू युवा केंद्र युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करता है। जिले स्तर की कार्य योजना को प्रत्येक जिले में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला युवा सलाहकार समिति द्वारा अनुमोदित किया जाता है। आज नेहरू युवा केंद्र की वर्ष 2021-22 हेतु भारत सरकार द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों पर श्रीमती प्रियंका चौहान जिला युवा अधिकारी द्वारा तैयार कार्य योजना का अनुमोदन समिति के सदस्यों के बीच चर्चा कर किया गया। चंद्रप्रकाश संस्थापक जागो री जागो द्वारा सुझाव दिया गया कि ग्राम पंचायतों में वाईफाई कनेक्शन की सुविधा है पर नेटवर्किंग नहीं है। श्रीमती प्रियंका चौहान ने बैठक में सभी सदस्यों को अवगत कराया कि आगामी 75 वें स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय पर्व को प्रधानमंत्री के आहवान पर नेहरू युवा केंद्र द्वारा 4 सितंबर को 7 किलो मीटर का फिट इंडिया फ्रीडम रन जन भागीदारी जन आंदोलन कार्यक्रम बाराबंकी के 75 गांव में मनाया जाएगा। जिले स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में सामूहिक सहयोग एवं अन्य विभागों से अपेक्षित सहयोग करने का अनुरोध प्रस्ताव मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष रखा गया। इस अवसर पर समिति के सभी सदस्यों ने कार्ययोजना अनुमोदन पर अपने-अपने विचार रखे। बैठक की अध्यक्षता श्रीमती एकता सिंह मुख्य विकास अधिकारी एवं संचालन-नियोजन श्रीमती प्रियंका सिंह जिला युवा अधिकारी एवं एपीए अश्वनी कुमार शर्मा नेहरू युवा केंद्र द्वारा किया गया। बैठक में सम्मानित सदस्यों में शिवानी सिंह उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र, सचिन कुमार एलडीएम, विनोद कुमार जिला ग्राम उद्योग, रामनारायण खंड शिक्षा अधिकारी, इरफान अहमद क्षेत्रीय वन अधिकारी, गौरव उप क्रीड़ा अधिकारी सहित संबंधित लोग उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here