श्रवण चौहान
बाराबंकी (Barabanki)। हिंदू धर्म में नाग पंचमी का बहुत महत्व होता है। सावन के माह में शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली पंचमी पर नाग पंचमी का पर्व मनाया जाता है। इस पावन दिन विधि- विधान से नाग देवता की पूजा- अर्चना की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नागों को भी देवता के रूप में पूजा जाता है। नाग भगवान शिव को भी बहुत अधिक प्रिय होते हैं और सावन का माह में भगवान शिव को समर्पित होते हैं। इस पावन दिन नाग देवता की पूजा करने से भगवान शंकर भी प्रसन्न होते हैं। नाग पंचमी उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरे भारत में बहुत ही धूमधाम के साथ मनाई जाता है। आजकल डिजिटल इंडिया में सोशल मीडिया का भी बहुत बड़ा योगदान है सोशल मीडिया पर नाग पंचमी की पोस्ट डाल कर लोगों को बधाई दे रहे हैं. उत्तर प्रदेश की राजधानी से सटे जनपद बाराबंकी में नाग पंचमी की धूम देखने को मिली जहां पर भक्त पूजा अर्चना करने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी नाग पंचमी से संबंधित पोस्ट करते हुए लोगों को बधाई देने का काम कर रहे हैं। इसके अलावा नाग पंचमी क्यों मनाई जाती है इसके बारे में भी सोशल मीडिया पर लोग जानकारी शेयर कर रहे हैं.। बाराबंकी जनपद का प्रसिद्ध नाग देवता मंदिर मजीठा पर भी भक्तों की भीड़ देखने को मिली हैं जहां पर भक्त मिट्टी के बर्तन में दूध चढ़ाने का काम कर रहे हैं.। मजीठा में लगने वाले मेले में कोई अप्रिय घटना ना घटे इसलिए पुलिस बल भी तैनात है. मंदिर के व्यवस्थापक से जब हमारे संवाददाता श्रवण चौहान ने बातचीत किया तो उन्होंने बताया कि बाराबंकी का सरकारी मेला मजीठा है।यहां पर नाग देवता की पूजा होती है उन्होंने बताया कि भक्त जो भी मुरादे लेकर यहां आते हैं उनकी मुरादें पूरी हो जाती हैं।
Also read