अवधनामा संवाददाता
आशियाना मे दो चोर गिरफ्तार चोी की आटो और बैटरिया बरामद
लखनऊ(Lucknow) चिन्हट के ग्राम डिगडिगा मे गुरूवार को स्कार्पियो से हुए एक्सीडेन्ट मे युवक के घायल होने के बाद मोहल्ला वासियो पर हमला कर करीब एक दर्जन लोगो को घायल करने वाले 11 दबगो को आज चिन्हट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गुरूवार को हुए हुए हमले में कई महीलाओ के भी चोटे आई थी। ग्राम डिगडिया मे एक्सीडेन्ट के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला किया तो दोनो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हुआ । हमले की सूचना पाकर चिन्हट पुलिस मौके पर पहुॅची और ग्राम डिगडिगा चिन्हट के रहने वाले प्रताप नट की तहरीर पर 18 लोगो को नामज़द करते हुए कई अन्य लोगो के खिलाफ कई गम्भीर धाराओ मे मुकदमा दर्ज कराया गया। सड़क हादसे के बाद एक क्ष द्वारा दूसरे पक्ष पर किए गए हमले मे दो पक्षो के बीच हुए खूनी संषर्घ में घायल हुई महिलाओ और पुरूषो को पुलिस ने अस्पताल पहुॅचाया और मुकदमें मे नामजद किए गए लोगो की तलााश में चिन्हट पुलिस ने दबिशे देना शुरू कर दी। स्कार्पियो से हुए एक्सीडेन्ट मे प्रताप नाम के एक युवक के भी गम्भीर चोटे आई थी। चिन्हट के डिगडिगा ग्राम मे हुए खूनी ंसंघर्ष के मुकदमे मे नामज़द किए गए 11 आरोपियों ग्राम डिगडिगा चिन्हट के रहने वाले अमर सिंह उर्फ अम्बर यादव, अनिल कुमार यादव, हंसराज यादव, रंजीत यादव, अर्पित कुमार यादव, करन यादव, गुडडू यादव, सुशील यादव, वकील यादव, अजीत कुमार यादव और अनुराग यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। इन्स्पेक्टर चिन्हट घनश्याममणि त्रिपाठी ने बताया कि गुरूवार को चिन्हट के ग्राम डिगडिगा में अमर सिंह उर्फ अम्बर यादव की स्कार्पियो से प्रताप नाम का युवक घायल हो गया था हादसे के बाद मोहल्ले की महिलाओ ने गाड़ी के चालक को गाड़ी धीमी गति से चलाने के लिए कहा और फटकार लगाई तो बात बढ़ गई कुछ देर बाद आरोपी पक्ष की तरफ से आए तमाम लोगो ने ग्राम डिगडिगा के रहने वाले लोगो पर लाठी डंडो से हमला कर दिया जिसमे एक दर्जन से ज़्यादा लोगो को चोटे आई थी उन्होने बताया कि दंबगो के हमले मे कई महिलाए भी ज़ख्मी हुई थी । इन्स्पेक्टर ने बताया कि प्रताप नट की तहरीर पर जान लेवा हमला महिलाओ से छेड़छाड़ और पाक्सो एक्ट सहित कई अन्य धाराओ मे मुकदमा दर्ज किया गया था उन्होने बताया कि मुकदमे मे 18 लोगो को नामज़द किया गया और कुछ अज्ञात लोगो को भी मुकदमे मे जोड़ा गया था । उन्होने बताया कि 11 लोगो को आज ग्राम डिगडिगा के पास से गिरफ्तार किया गया है अन्य फरार लोगो की तलाश जारी है उनहे भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा । बताया जा रहा है कि स्कार्पियो से हुए हादसे के बाद दो पक्षो के बीच हुए झगडे मे हमलावरो के हमले मे घायल हुए कई लोगो के गम्भीर चोटे भी आई है बताया जा रहा है कि हमले के बाद गिरफ्तार किए गए लोग काफी दबंग किस्म के लोग है और क्षेत्र मे ये लोग अपना वर्चस्व बनाने के लिए अक्सर दबंगई करते है। बताया जा रहा है कि गुरूवार को ग्राम डिगडिगा मे मोहल्ला वासियो पर हुए हमले के बाद क्षेत्र की जनता मे फैले आक्रोष केे बाद चिन्हट पुलिस ने सख्त रूख अख्तियार करते हुए हमलावरो को महज़ कुछ घण्टो के अन्दर ही गिरफ्तार किया है। इसके अलावा आशियाना पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना के आधार पर सुबेहा जनपद बाराबंकी के रहने वाले अजय कुमार और राम सनेही को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगो के पास से पुलिस ने ई रिक्शा की 4 बैटरियां एक आटो रिक्शा बरामद किया है।
Also read