अवधनामा संवाददाता
हसनगंज मे दर्ज थी गुमशुदगी परिजनो ने उठाए मड़ियाव पुलिस पर गम्भीर सवाल
लखनऊ(Lucknow)। लखनऊ के हसनगंज खदरा से लापता हुए 30 वर्षीय टैम्पो चालक की लाश मध्य प्रदेश के ग्वाहलियर हाईवे पर मिलने की सूचना के बाद मृतक के भाई ने लखनऊ के मडियाव थाने की पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाते हुए हत्या की बात कही है। मध्य प्रदेश के ग्वालियर हाईवे पर आज पुरानी बांसमंडी खदरा हसनगंज के रहने वाले 30 वर्षीय इम्तियाज खान की लाश मिलने की खबर जब उसके घर वालों को हसनगंज पुलिस के द्वारा दी गई तो उसके घर पर कोहराम मच गया । इन्स्पेक्टर हसनगंज यशकान्त सिंह का कहना है कि ग्वालियर पुलिस के द्वारा हमे बताया गया है कि इम्तियाज की मौत सड़क हादसे मे हुई है उनका कहना है कि इम्तियाज़ की गुमशुदगी की रिपोर्ट हसनगंज थाने मे दर्ज थी । खदरा हसनगंज के रहने वाले इम्तियाज़ के बड़े भाई मुशर्रफ का आरोप है कि 23 जुलाई की रात उनका भाई इम्तियाज़ मडियाव के केशव नगर मे कमलेश कुमारी उर्फ भौजी की पंचर की दुकान पर सो रहा था तभी इम्तियाज़ के उपर टैम्पो चालक बिहारी उर्फ कुर्बान ने लोहे की रिंन्च से हमला किया था । मुशर्रफ के अनुसार इम्तियाज़ के सर पर 23 टांके लगे थे । मुर्शर्रफ के अनुसार इम्तियाज़ ने मड़ियाव थाने पहुॅच कर बिहारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी थी लेकिन मडियाव पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की उनका कहना है कि उनके भाई इम्तियाज़ ने मड़ियाव थाने के कई चक्कर काटे लेकिन मड़ियाव पुलिस ने उसकी सुनवाई नही कि और इसी महीने की 9 तारीख को अचानक इम्तियाज़ गायब हो गया तो इम्तियाज़ की बहन रूबीना ने हसनगंज थाने मे उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी । हसनगंज पुलिस गुम हुए इम्तियाज़ की तलाश ही कर रही थी कि आज हसनगंज पुलिस से ग्वालियर पुलिस ने सम्पर्क कर बताया कि इम्तियाज़ की हाईवे पर सड़क हादसे मे मौत हो गई है। इम्तिययाज़ की मौत की खबर जब उसके घर पहुॅची तो वहा कोहराम मच गया मृतक इम्तियाज़ के भाई मुशर्रफ ने मड़ियाव पुलिस पर आरोपो की बौछार करते हुए कहा कि मड़ियाव पुलिस अगर उनके भाई पर हमला करने वाले बिहारी उर्फ कुर्बान के खिलाफ कार्यवाही कर देती तो आज उसका भाई जिन्दा होता उन्होने इम्तियाज़ की मौत को हत्या बताया है। इस सम्बन्ध मे एसीपी अलीगंज का कहना है कि हसनगंज थाने मे अगर गुमशुदगी दर्ज है तो हसनगंज पलिस कार्यवाही करेगी और परिजनो के बयान लिए जाएगे इम्तियाज़ की हत्या हुई है या हादसे मे उकी मौत हुई है ये जॉच मे पता चल जाएगा। इम्तियाज़ के भाई मुशर्रफ के द्वारा मडियांव पुलिस पर कार्यवाही न किए जाने के आरोप की जानकारी के लिए जब संवाददाता के द्वारा इन्स्पेक्टर मड़ियाव के सीयूजी मोबाईल पर सम्पर्क किया गया तो उन्होने दो बार संवाददाता की काल ही रिसीव नही कि जबकि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियो का स्पष्ट आदेश है कि सीयूजी नम्बर पर आने वाली काल को प्रमुख्ता के साथ रिसीव किया जाए। इम्तियाज की मध्य प्रदेश के ग्वालियर मे शव मिलने की सूचना के बाद उसके परिजन मध्य प्रदेश के लिए रवाना हो रहे है । यहां बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि लखनऊ का टैम्पो चालक इम्तियाज घायल अवस्था मे मध्य प्रदेश कैसे पहुॅचा और उसकी मौत कैसे हुई वो सड़क हादसे का शिकार हुआ या वो किसी साज़िश का शिकार हुआ ये तो इम्तियाज़ की गुमशुदगी के मुकदमे की जॉच मे ही स्पष्ट होगा।
Also read