ललितपुर (Lalitpur)। हाई-वे स्थित जिला कार्यालय पर भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रामकिशोर साहू ने पत्रकारवार्ता करते हुये आगामी 17 अगस्त से शुरू हो रही जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाना और आगामी विधानसभा चुनाव में जनता का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए निकाली जा रही है। उन्होंने कहा कि पहली बार केन्द्र सरकार में प्रत्येक राज्य से केन्द्र के मंत्री मण्डल में शामिल किया गया है, ताकि कोई भी क्षेत्र विकास से वंचित न रहे। कहा कि 17 अगस्त को सुबह 10 बजे सर्वप्रथम इस यात्रा का शुभारंभ तुवन मंदिर में भगवान हनुमान जी महाराज का आशीर्वाद लेकर शुरू की जायेगी, तदोपरान्त पूर्व मंत्री स्व.अरविन्द जैन गौना समेत भाजपा के दिवंगत हुये नेताओं कार्यकर्ताओं के परिजनों से मुलाकात की जायेगी। यह यात्रा ललितपुर से शुरू होकर झांसी, महोबा, बांदा, चित्रकूट से होते हुये फतेहपुर पहुंचेगी। पत्रकारों के सवालों के जबाव देते हुये क्षेत्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि मंहगाई कोई मुद्दा नहीं है, जिस पर बात की जा सके। इसके अलावा उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार के संयुक्त प्रयासों से प्रदेश में बेरोजगारी भी कम हो रही है। इस दौरान जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन चूना, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष हरीओम निरंजन, बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड सदस्य प्रदीप चौबे, देवेन्द्र गुरू, अनिल जैन, अजय पटैरिया, हरीराम निरंजन, धु्रव राजा, रूपेश साहू के अलावा अनेकों भाजपाई मौजूद रहे।