प्रेस क्लब ने निवर्तमान पुलिस अधीक्षक को दी विदाई, नवागंतुक एसपी का हुआ स्वागत

0
90

 

Press Club bid farewell to outgoing Superintendent of Police, newcomer SP welcomed

 

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर (Lalitpur) । जिले में पुलिस अधीक्षक का कार्यभार संभालने के बाद बुधवार को प्रेस क्लब (रजि.) के तत्वाधान में नवांगतुक एसपी निखिल पाठक का स्वागत कर सम्मान किया गया तो वहीं लगभग आठ माह से अधिक ललितपुर में अपनी सेवायें देने वाले एसपी प्रमोद कुमार के लखनऊ स्थानान्तरण होने पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गयी। इस दौरान पत्रकारों ने स्थानान्तरित एसपी के कार्यकाल को सराहा तो वहीं नए एसपी से अपेक्षायें करते हुये जिले की कानून व्यवस्था और सुद्रढ़ बनाने का आह्वान किया।

सर्वप्रथम अतिथियों, प्रेस क्लब संरक्षक मण्डल व पदाधिकारियों और सदस्यों ने पत्रकार पुरोधा गणेश शंकर विद्यार्थी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। तदोपरान्त वक्ताओं ने संबोधित करते हुये कहा कि जिले में पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण करने के बाद से प्रमोद कुमार ने कानून व्यवस्था को काफी सुद्रढ़ रखा। अब उन्होंने नवागत एसपी निखिल पाठक से भी अपेक्षा की इसी प्रकार कानून व्यवस्था को और अधिक प्रभावी और सुद्रढ़ रखा जाये। अन्य वक्ताओं ने स्थानान्तरित हुये एसपी प्रमोद कुमार के कार्यकाल की सराहना की। संबोधित करते हुये स्थानान्तरित एसपी प्रमोद कुमार ने कहा कि स्थानान्तरण एक शासकीय प्रक्रिया है। लेकिन ललितपुर के लालित्य को वह सदैव याद रखेंगे। उन्होंने कहा कि ललितपुर के पत्रकार उनसे कभी भी संपर्क कर सकते हैं यदि उनके कार्यक्षेत्र में कोई कार्य है तो वह उसे अवश्य सहयोग करेंगे। नवागत एसपी निखिल पाठक ने कहा कि एसपी प्रमोद कुमार ने ललितपुर आने पर उन्हें यहां के लोगों, पत्रकारों और पुलिस महकमे के बारे में काफी जानकारियां दी हैं। उन्होंने कहा कि जिले की भौगोलिक स्थिति के अनुसार कानून व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने का कार्य किया जायेगा। साथ ही उन्होंने पत्रकारों से भी सहयोग की अपील की। इस दौरान संरक्षक मण्डल सदस्य सुरेन्द्र नारायण शर्मा, मंजीत सिंह व संतोष शर्मा के अलावा विनीत चतुर्वेदी, अजित भारती, विजय जैन कल्लू, कुन्दन पाल, बृजेश तिवारी, संजय ताम्रकार, अजय बरया, रवि चुनगी, कृष्ण बिहारी उपाध्याय ने अपने-अपने विचार रखे। आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुये प्रेस क्लब अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू ने कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण होता है। जो घटनाक्रम घटित होते हैं, पत्रकार उन्हें उजागर करते हुये प्रशासन, पुलिस तथा शासन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं। कई खबरें ऐसी भी होती हैं, जिनसे अधिकारी अनभिज्ञ होते हैं। ऐसी खबरों के संज्ञान में आते ही पुलिस उक्त खबर की सत्यता परखें और कार्यवाही करें। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री अंतिम जैन पारौल व पूर्व महामंत्री मो.नसीम ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान कोषाध्यक्ष रमेश रायकवार, दीपक सोनी, अबरार अली, अमित सोनी, संजीव नामदेव, अभय श्रीमाली, दिनेश संज्ञा, अविनाश त्रिपाठी, कुन्दन पाल, अमित लखेरा, प्रसन्न दुबे, नासिर मीडिया, नितिन गिरी, शिब्बू राठौर, अमित संज्ञा, देवेन्द्र पाठक, बृजेश पंथ, अनूप मोदी, संजू श्रोती, राममूर्ति तिवारी, कृष्णकान्त सोनी, निहाल सेन, के.पी.यादव, राहुल खिरिया, नसीमुद्दीन बाबा, शहनाज बानो, सोनम यादव, इमरान मंसूरी, जावेद अली, विनोद मिश्रा, विकास सोनी, बृजेश तिवारी के अलावा अनेकों पत्रकार साथी मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here