सामाजिक संगठन “मेरे अपने फाउंडेशन” द्वारा स्वास्थ्य जांच के लिए निशुल्क मेडिकल जांच शिविर का आयोजन |पूर्वी दिल्ली : उत्तम स्वास्थ्य ही वास्तव में सुख व समृद्धि का आधार व द्योतक है। हमें अपने स्वास्थ्य को ठीक रखने के प्रति सजग व सावधान रहना चाहिए। ये उद्गार कृष्णा नगर मण्डल की महिला मोर्चा की सचिव निशा तिवारी ने न्यू लाहौर शास्त्री नगर में रविवार को आयोजित स्वास्थ्य जांच कैंप में अपने संयुक्त संबोधन में व्यक्त किए। शिविर में बुजुर्गों व महिलाओं व उनके परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इस कैंप में लगभग 500 बुजुर्गों व उनके परिवारजनों के स्वास्थ्य की जांच की गई। यह स्वास्थ्य जांच शिविर फोर्टिस अस्पताल के सहयोग से आयोजित किया गया।
वही निशा तिवारी ने बताया कि इस शिविर में स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल के कोऑर्डिनेटर, सीनियर मैनेजर, चिकित्सक कार्डियोलॉजी (हृदय), हड्डी रोग के अतिरिक्त अन्य सहयोगी स्टॉफ भी शामिल रहे ओर 200 नजर के चश्मे भी जरूरत मन्दो को दिए गए उन्होंने कहा कि इलाज से पूर्व रोग की रोकथाम करना ज्यादा बेहतर होता है, क्योंकि हम इलाज पर ज्यादा खर्च कर रहे हैं तथा उसकी रोकथाम पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मनुष्य जीवन का बहुत ही अहम पहलू है। उत्तम स्वास्थ्य ही वह आधार है जिसके माध्यम से व्यक्ति सभी शारीरिक व मानसिक क्रिया-कलाप करता है। अपनी व्यक्तिगत, पारिवारिक व सामाजिक उत्तरदायित्वों को निभाने के लिए व्यक्ति का कर्तव्य भी बन जाता है कि वह स्वस्थ रहें।
उन्होंने आगे बताया कि इस कैंप में जरूरत अनुसार ईसीजी भी की गई तथा शूगर, ब्लड प्रेशर, थायरायड, हड्डी, मेमोग्राफी, हृदय (हार्ट) तथा विभिन्न अन्य बीमारियों के टेस्ट किए व आवश्यक चिकित्सकीय सलाह दी गई।
https://www.youtube.com/watch?v=2M-4A6bm_nM