वीर शहीदों के त्याग संघर्षो से हमे लेनी चाहिए प्रेरणा – डीएम 

0
8034

अवधनामा संवाददाता

जनपद में अमृत महोत्सव कार्यक्रम काकोरी ट्रेन एक्शन की वर्षगांठ पर आज आयोजित हुए विविध कार्यक्रम 
निकाली गयी प्रभात रैली तिरंगा यात्रा 
शहीद स्मारकों पर अर्पित किए गए श्रद्धासुमन 
वीर शहीदों को किया गया याद 
डीएम व एसपी ने शहीद स्मारक पर चढाया श्रद्धासुमन 
काकोरी शहीद स्मारक स्थल लखनऊ में आयोजित मा0 राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का हुआ लाइव प्रसारण
देवरिया (Devariya) आजादी के अमृत महोत्सव एवं चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव आयोजन के श्रृंखला में आज काकोरी ट्रेन एक्शन की वर्षगाठ को पूरे जनपद मे भव्य रुप से मनाया गया। शहीद स्मारकों पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए तथा वीर शहीदों को नमन किया गया।  स्कूलों, कालेजों से प्रभात रैली व तिरंगा यात्रा निकाली गयी।राजकीय इंटर कालेज परिसर से स्काउट्स एवं एनसीसी कैडेट्स द्वारा प्रभात रैली व तिरंगा यात्रा निकाली गयी, जो रामलीला मैदान स्थित शहीद स्थल पर समाप्त हुई। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन, पुलिस अधीक्षक डा श्रीपति मिश्र, अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुवर पंकज, भाजपा जिलाध्यक्ष अतंर्यामी सिंह सहित अनेक प्रबुद्धजनो  द्वारा शहीद स्मारक पर श्रद्धसुमन अर्पित किया गया और उन्हे याद किया गया इसके उपरान्त टाउनहाल आडिटोरियम में काकोरी शहीद स्मारक स्थल लखनऊ में मा0 राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल एवं मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ की इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया, जिसे सभी उपस्थित जनो द्वारा देखा गया। इस कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। जिलाधिकारी श्री निरंजन ने कहा कि इन महान बलिदानियों, वीर शहीदों के  आदर्शो, संघर्षो व त्याग से प्रेरणा लेनी चाहिए तथा देश की एकता, अखण्डता, अक्षुण्णता बनाए रखने के लिए संकल्प के साथ कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर उ0प्र0 गन्ना विकास उपाध्यक्ष नीरज शाही भी कार्यक्रम में सिरकत किए। राजकीय इंटर कालेज से बैण्डधुन के साथ निकली प्रभात रैली व तिरंगा यात्रा कोतवाली चौराहा से अमरज्योती चौराहा, रामेश्वर लाल पेट्रोल पम्प से होते हुए ओवर ब्रिज के नीचे से रेलवे स्टेशन चौराहा, अमन गेट, तहसील चौराहा, नगरपालिका के सामने से होते हुए कोआपरेटिव चौराहा से होते हुए कार्यक्रम स्थल रामलीला मैदान पहुॅची व इस स्थल पर समाप्त हुई। रैली के आयोजनकर्ता के रुप में मुख्य रुप से प्रधानाचार्य जीआईसी पीके शर्मा, उप प्रधानाचार्य महेन्द्र प्रसाद, एडीआईओएस राम हुजूर आदि ने अपनी सक्रियता निभायी व रैली का नेतृत्व किए। शहीद स्थल सहित नगर एवं जनपद के विभिन्न स्थानो में सूचना विभाग द्वारा कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। जनपद के सभी अंचलों, तहसील मुख्यालयों में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित हुए।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुवर पंकज, एसडीएम सदर सौरभ सिंह, क्षेत्राधिकारी श्रीयश त्रिपाठी, नपा अध्यक्ष अलका सिंह, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका रोहित सिंह, डीआईओ एनआईसी कृष्णानंद यादव, श्रीनिवास तिवारी, अम्बिकेश पाण्डेय, प्रमोद शाही, संजय पाण्डेय, अमित मोदनवाल, पूर्व प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष राजेश मिश्र सहित प्रबुद्धजन, स्काउट्स, एनसीसी कैडेट आदि इस कार्यक्रम में सम्मिलित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here