फैय्याज हत्याकांड का खुलासा, तीन हत्यारोपी दबोचे

0
43

 

 

Fayyaz murder case exposed, three accused arrested

अवधनामा संवाददाता

निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामदे

सहारनपुर (saharanpur)। थाना बेहट पुलिस व क्राइम ब्रांच टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए फैय्याज हत्याकांड का खुलासा कर तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है और उनसे घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद की है। फैय्याज की हत्या दुकान खाली न करने के चल रहे विवाद पर की गयी थी।

पुलिस अधीक्षक देहात अतुल शर्मा ने आज पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों के समक्ष फैय्याज हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि विगत् 4 फरवरी को थाना बेहट के ग्राम खिड़का भटकव्वा में चाय की दुकान चलाने वाले फैय्याज की रात्रि मंे धारदार हथियारों से काटकर हत्या कर दी गयी थी, जिसका शव गांव के मारूफ के प्लाट मंे मिला था। इस संबंध में थाना बेहट पर मृतक के पुत्र मोबिन द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि थाना बेहट व क्राइम ब्रांच टीम द्वारा मामले की सघनता से जांच करने पर आज तीन हतयारोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें वकील पुत्र जमील निवासी नदीम कालोनी थाना कुतुबशेर, मूल निवासी ग्राम खजूरहेड़ी थाना नकुड़, मुकर्रम उर्फ मोनी पुत्र लियाकत खान निवासी ग्राम संसारपुर थाना बेहट व तबरेज पुत्र शमशाद निवासी खिड़का भटकव्वा थाना बेहट शामिल है। उन्होंने बताया कि तबरेज की दुकान फैय्याज ने किराये पर ली हुयी थी और वह दुकान खाली नहीं कर रहा था, जिसके चलते उसने अपने भाई हलाकू के विरूद्ध दुष्प्रचार करने व फैय्याज से दुकान खाली कराये जाने के लिए वकील को 80 हजार रूपये देकर उसकी हत्या की योजना बनायी और वकील व मुकर्रम उर्फ मोनी ने योजना के मुताबिक फैय्याज की हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारोपियो की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को बरामद कर लिया है। आरोपियेां को पकड़ने वाली पुलिस टीम में थाना बेहट प्रभारी किरण पाल सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक अजय कुमार, उपनिरीक्षक राशिद खान, प्रदीप कुमार, रविन्द्र कुमार, सर्विलांस प्रभारी अजब सिंह, एसओजी प्रभार जयवीर सिंह, अजय गौड, हैड कांस्टेबल सुहेल खान, यशपाल, नेत्रपाल, कांस्टेबल विनित कुमार, मोहित कुमार, विनित पंवार, संदीप कुमार, अंकित कुमार व रोशन सिंह शामिल रहे।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here