अवधनामा संवाददाता
अतरौलिया/आज़मगढ़ (Atraulia/Azamgarh)। ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा भरसानी, इन्दर पट्टी में मुख्य मार्ग पर हो रहा जलजमाव, ग्रामीणों को आने जाने में हो रही परेशानी। बता दें कि क्षेत्र के इन्दर पट्टी ग्राम सभा भरसानी में 2018 में बनी आरसीसी मार्ग पर गांव के ही कुछ लोगों द्वारा नाबदान का पानी गिराया जाता है जिससे गांव के मुख्य मार्ग पर भारी जलजमाव हो रहा है और लोगो के आने जाने में परेशानी हो रही।इस बात की शिकायत ग्रामीणों द्वारा कई बार उप जिलाधिकारी बूढ़नपुर व खंड विकास अधिकारी अतरौलिया को प्रार्थना पत्र द्वारा की गई लेकिन ग्रामीणों की समस्या पर अभी तक कोई भी सुनवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के आने जाने वाले मुख्य मार्ग पर नाबदान का गंदा पानी गिराया जाता है जिससे आने जाने में लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है वही संक्रामक बीमारियां बढ़ने का भी खतरा बना है ।कॅरोना वैश्विक महामारी में जहां गांव में ब्लीचिंगचूने आदि का छिड़काव किया जाना चाहिए वही कुछ लोगों द्वारा मुख्य मार्ग पर नाबदान का गंदा पानी बहाया जा रहा है जिससे ग्रामीणों में संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ ।स्थानीय लोगों का आरोप है कि राजस्व निरीक्षक तथा ग्राम सचिव द्वारा गांव के मुख्य मार्ग पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई जिससे ग्रामीणों को काफी दिक्कतें हो रही हैं ।गांव का मुख्य मार्ग होने के नाते लोगों का आवागमन बराबर बना रहता है ऐसे में नाबदान के गंदे पानी से सड़क पूरी तरह की कीचड़युक्त हो गई है जिससे कई बार दुर्घटना भी हो चुकी । लाखों रुपए लागत से बनी इस आरसीसी मार्ग पर जल जमाव होने से रास्ता काफी खराब हो चुका है ।इस बात की शिकायत उच्च अधिकारियों से कई बार की जा चुकी है लेकिन ग्रामीणों की समस्या का अभी तक निस्तारण नहीं किया गया जिसे लेकर ग्राम वासियों में रोष व्याप्त है।
Also read