अवधनामा संवाददाता
कहावत चरितार्थ”घर बैठे मिले खायें को तो काहें जाय कमायें को”
प्रयागराज (Prayagraj) : समाजवादी पार्टी पूर्व प्रदेश प्रवक्ता विनय कुशवाहा ने प्रधानमंत्री मुफ्त राशन वितरण योजना की निंदा करते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल रही हैं कोरोना प्रबंधन में झूठे आंकड़े और झूठी वाहवाही लूटी जा रही हैं जबकि प्रधानमंत्री मोदी के अदूरदर्शी निर्णय की वजह से कोरोना के प्रथम चरण में करोड़ों लोगों ने अपने रोजगार गवां कर हजारों किमी पैदल चलने को मजबूर हुए थे जिसमें लोगों ने जान भी गवाईं थीं इसलिए गरीब जनता को लालीपॉप 5किलो मुफ्त अनाज वितरित किया जा रहा वो भी मंच लगाकर प्रधानमंत्री की फोटो लगी बैंग मे यह गरीब के साथ उपहास और उनके स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री राहत कोष में दान आता हैं तो गुपचुप उसका कोई हिसाब या प्रोपेगैंडा नहीं और गरीब को 5किलो अनाज का इतना प्रोपेगैंडा ।
प्रवक्ता ने कहा कि रोजगार के अवसर पैदा करने में सरकार नाकाम रही बेरोजगारी और मंहगाई अपने चरम पर है उसपर पेट्रोल-डीजल के दामों में रोजगार मूल्य वृद्धि ने और आग में घी डालने का काम किया है जिससें कुछ गिने चुने उधोगपतियों के अलावा आज सभी की हालत खराब है ।
प्रवक्ता ने कहा कि रोजगार के अवसर बढ़ाने की जगह प्रधानमंत्री लोगों को मुफ्त में 5किलो अनाज देकर गरीब मेहनतकश देश की जनता को मुफ्तखोर काहिल बनाने का काम कर रहें हैं उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश चुनाव के बाद जब यह मुफ्त राशन बंद हो जायेगा तो मुफ्त लत की वजह से लोग भिक्षाटन करने लगेंगे।
प्रवक्ता ने कहा कि रोजगार के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध हो ,पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाया जाय तो महंगाई अपने आप कम हो जायेगी फिर लोग मेहनत से अपने बच्चों को पढ़ा लिखा कर अच्छा नागरिक बनायेंगे।