अवधनामा संवाददाता
बाराबंकी (Barabanki)। विकास खण्ड मसौली के ग्राम कपरियनपुरवा में क्रिटकल योजना से निर्मित पंकज कपिल के घर से अशोक कपिल के घर तक नाली व इंटरलाकिंग निर्माण कार्य का लोकार्पण सांसद उपेन्द्र सिंह रावत द्वारा किया गया।
लोकार्पण के बाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद श्री रावत ने कहा कि हमारी केंद्र व राज्य सरकार का ध्यान शहर विकास के साथ ही गांवों की विकास की ओर है। यही कारण है कि गांवों में सर्वांगीण विकास हो रहा है। देश का विकास गांव की गलियों से होता हुआ शहरों तक पहुंचता है तथा अच्छी सड़क ग्रामीण क्षेत्र के विकास की आधार है। सरकार ने ग्रामीण से लेकर शहरी क्षेत्र तक जो विकास का सांचा खींचा है, उसका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष मसौली विनीत वर्मा, राजकुमार सोनी, आशुतोष अवस्थी, पंकज कपिल, उमेश मिश्रा, नूर मो० प्रधान बडागांव, राजेन्द्र कपिल, कुलदीप, नगीना , भारत, बीरू, नवीन सिंह राठौर भाजपा नेता, भुल्लन वर्मा जिपंस, शिवकुमार शर्मा, दिनेश चन्द्र रावत निजी सचिव सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Also read