बीएड प्रवेश परीक्षा के 147 केन्द्रों पर 52 हजार 154 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए

0
74

52 thousand 154 candidates appeared in the examination at 147 centers of BEd entrance examination

अवधनामा संवाददाता

जिलाधिकारी एवं कुलपति ने कई केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण
अयोध्या (Ayodhya)। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से सम्बद्ध सात जनपदों के 147 केन्द्रों पर आज 6 अगस्त, 2021 को यू0पी0 बीएड प्रवेश परीक्षा में 52 हजार 154 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इसमें 3 हजार 869 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। अयोध्या जनपद के 39  केन्द्रों पर 15 हजार 347 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल रहे। 1204 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली की परीक्षा में अविवि के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह एवं जिलाधिकारी अनुज झा ने साकेत महाविद्यालय का औचक निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। कोविड प्रोटोकाॅल में शुचिता के साथ शांतिपूर्ण होती हुई परीक्षा पाई गई। इसके अलावा कुलपति प्रो0 सिंह ने प्रथम पाली की परीक्षा में विश्वविद्यालय परिसर कई केंद्रों का जायजा लिया जिसमें परीक्षा भवन, प्रचेता भवन, आईईटी, इडीपी सहित अन्य केंद्रों का सघन निरीक्षण किया।
 इसी क्रम में विश्वविद्यालय बीएड प्रवेश परीक्षा के नोडल अधिकारी कुलसचिव उमानाथ एवं विश्वविद्यालय के नोडल समन्वयक प्रो0 शैलेन्द्र कुमार वर्मा ने जनपद के कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। प्रथम पाली की परीक्षा में साकेत महाविद्यालय, कनौसा गर्ल्स इंटर कॉलेज, मैथोडिस्ट इंटर काॅलेज, राजकीय बालिका इंटर एवं राजकीय इंटर कॉलेज सहित अन्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। द्वितीय पाली की परीक्षा में एमएलएमएल इंटर कॉलेज रिकाबगंज सहित अन्य केन्द्रों का भी औचक निरीक्षण किया। प्रवेश परीक्षा शुचिता एवं शांतिपूर्ण ढंग से  होते हुए मिली।   यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा विश्वविद्यालय के 7 जनपदों के 147 केंद्रों पर कोविड प्रोटोकाॅल में हुई। प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा अपराहन 2 बजे से लेकर 5 बजे तक संपन्न हुई। सभी केंद्रों पर जिला प्रशासन द्वारा नामित सेक्टर मजिस्ट्रेट इसके अतिरिक्त हर केंद्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा विश्वविद्यालय द्वारा हर केंद्र पर दो पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए। बीएड प्रवेश परीक्षा विश्वविद्यालय से सम्बद्ध सात जनपदों में केन्द्र बनाये गये जिसमें अंबेडकरनगर में 42, अमेठी में 9, अयोध्या में 39, बहराइच में 8, बाराबंकी में 9, गोंडा में 15, सुलतानपुर 25 केन्द्र है। कुल सात जनपदों के 147 केंद्रों पर 52 हजार 154 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल रहे। इसमें 3869 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
  विश्वविद्यालय के नोडल अधिकारी उमानाथ ने बताया कि यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा कोविड-19 के अनुपालन में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। विश्वविद्यालय द्वारा सात जनपदों में परीक्षा केन्द्रों की निगरानी के लिए उप नोडल अधिकारी, उप नोडल समन्वयक नियुक्त किए गए थे। जिला प्रशासन द्वारा हर केंद्रों पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस की तैनाती की गई थी। इसके अतिरिक्त सेक्टर मजिस्ट्रट एवं केन्द्र प्रतिनिधि, स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं पर्यवेक्षक की निगरानी में परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here