अवधनामा संवाददाता
ललितपुर (Lalitpur)। उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ के आह्वान पर दो सूत्रीय समस्याओं को लेकर प्रान्तीय महामंत्री मंजीत करौसिया के नेतृत्व में एक ज्ञापन अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा गया।ज्ञापन में बताया गया कि वैश्विक महामारी के दौर में संविदा व आउट सोर्सिंग पर कार्यरत सफाई कर्मचारियों को अब नियमित किये जाने की आवश्यकता है। कहा कि जान जोखिम में डालकर कार्य करने वाले सफाई कर्मियों को उपकरण उपलब्ध कराते हुये उन्हें नियमित किये जाने से सफाई कर्मियों का उत्साह बढ़ेगा। इस दौरान वर्ष 2006 में प्रदेश में नियुक्त हुये संविदा सफाई कर्मचारी (जिनकी मृत्यु हो चुकी है) के स्थान पर उनके पुत्र, पुत्री, पति, पत्नी, अविवाहित भाई-बहन एवं उनके आश्रितों को स्थाई नौकरी दी जाए। ताकि वह इस महंगाई में अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें। ज्ञापन पर उत्तर प्रदेश सफाई कर्मचारी संघ के प्रांतीय महामंत्री मंजीत करौसिया, नवल घावरी, सुजीत कुमार, बृजेश वाल्मीकि, संजय सफेरा, रानू पारोचे, अजय कुमार, अमित करौसिया, अमन बाल्मीकि, रामू बाल्मीकि, रवि वाल्मीकि, जितेंद्र करौसिया, आशीष करौसिया, संजीव कुमार आदि के हस्ताक्षर मौजूद थे।