अवधनामा संवाददाता
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत आयोजित अन्न महोत्सव कार्यक्रम
देवरिया (Devariya) शहर में सदर बिधायक सत्यप्रकाश मणी नगरपालिका अध्यक्ष अल्का सिह तथा भाजपा नेताओं ने राशन की दुकान पर पहुंचकर गरीबों को अन्न वितरण कराया। सभासद गोबिंद चौरसिया नेतृत्व में राशन वितरण किया गया। केन्द्र कि मोदी सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सपने को साकार कर रही है।गरीबों की सच्ची हितैषी है ।केंद्र की मोदी एवं उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बिना किसी भेदभाव के सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति को मिल रहा है । कोरोना काल में भारतीय जनता पार्टी केंद्र की मोदी एवं उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पूरी मजबूती के साथ गरीबों के साथ खड़ी दिखी। भाजपा नेता अमित मोदनवाल ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना में कोई भी गरीब भूखा न सोने पाए इसके लिए सरकार ने अप्रैल से लेकर नवंबर तक देश के 80 करोड़ गरीबों को निशुल्क राशन देने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है जो काबिले तारीफ है। लाभार्थियों सहित भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन को भी सुना।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के शुभारंभ में मुन्सी गोरखनाथ टोला के राशन सेन्टर पर ,नपाध्यक्ष अलका सिंह,मीडिया प्रमुख भाजपा अम्बिकेश पाण्डेय,नगर अध्यक्ष संजय पाण्डेय,अमित मोदनवाल,दिनेश गुप्ता,वेद जायसवाल,आशीष गुप्ता,गोविन्द चौरसिया ने लाभार्थियों में अन्न वितरण।
Also read