अवधनामा संवाददाता
प्रयागराज (Prayagraj): गुरूवार को केंद्रीय नेतृत्व के आवाहन पर विद्युत कर्मचारी मोर्चा संगठन उत्तर प्रदेश की प्रयागराज इकाई द्वारा पावर हाउस प्रांगण 1ए कमला नेहरू रोड प्रयागराज में इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल 2021 को वर्तमान मानसून सत्र में प्रस्तुत करने के विरोध में संगठन के प्रांतीय महामंत्री श्री पन मिस्र के नेतृत्व एवं जनपद अध्यक्ष श्री अनुपम राय चौधरी की अध्यक्षता में भोजन अवकाश में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया गया सभा का संचालन नगरीय मंडल प्रथम के अध्यक्ष श्री विनय चौरसिया द्वारा किया गया सभा में वक्ताओं ने कहा कि जब तक केंद्रीय सरकार इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल 2021 को मानसून सत्र में पेश न करने, भविष्य में इस बिल को समाप्त करने एवं किसी भी ऊर्जा निगम का निजीकरण न करने का आश्वासन नहीं देती है तब तक संगठन राष्ट्रहित, कर्मचारी हित, किसान हित एवं उपभोक्ताओं के हितों के लिए आंदोलनरत रहेगा , सभा को अभिषेक दास , प्रांतीय संगठन मंत्री, श्री अखिलेश कुमार शर्मा क्षेत्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष , बी के पांडे प्रमुख सचिव, अभय नाथ राय क्षेत्रीय सचिव , संजय पांडे जनपद सचिव , अनित कुमार यादव नगरी मंडल सचिव प्रथम, श्रीमती मोनिका श्रीवास्तव ,अभिषेक गुप्ता, मनोज कुमार शुक्ला ,आदि ने संबोधित किया , सभा में हेमंत कुमार त्रिपाठी, श्रीमती अर्चना कुशवाहा ,मोहम्मद सलीम, एस एम रिजवी , एस पी तिवारी , ओम प्रकाश,बी के साहू, हितेश भटनागर ,अनुपम श्रीवास्तव, सज्जन यादव, अजय कुमार शुक्ला, प्रमोद श्रीवास्तव, दशरथ कनौजिया,विजय कुमार, सोनू, सुरेन्द्र कुमार, शहबाज अहमद, अखिलेश कुमार आदि उपस्थित रहे!
Also read