ब्लाइंड गेम  में लीड रोल मे दिखेगे इलाहाबादी मनु पुरवार

0
33

Allahabadi Manu Purwar will be seen in the lead role in Blind Game

अवधनामा संवाददाता

कहा कि पी ले- पी ले तू जी ले जी ले तू बार सांग 21 वी सदी का गाना है

प्रयागराज (Prayagraj)। बालीवुड एक्टर, फैशन डिजाइनर और वर्ल्ड वाइड फोटोग्राफर मनु पुरवार एक बार फिर ब्लाइंड गेम फिल्म मे हीरो के  लीड रोल मे शीध्र आने जा रहे है। इस फिल्म के शीध्र रिलीज होने की संभावना है। सबसे बडी बात यह है कि इलाहाबादी एक्टर मनु पुरवार इस फिल्मे मे मुख्य भूमिका मे हीरो का भावनात्मक किरदार निभा रहे है। मनु  पुरवार ने बताया कि इस फिल्म का एक गाना सबसे आकर्षक और शानदार है जिसकी शूटिंग मुम्बई से 100 किमी दूर एक विशालकाय सेट पर हुई है। वह गाना 21 सदी यानी मार्डन दौर को देखते हुए बनाया, फिल्माया और गाया गया है जिसके बोल है कि – पी ले , पी ले तू , जी ले जी ले तू है जो कि बार सांग है। यह दर्शकों को खूब पसंद आयेगा।
गाने के बारे मे एक्टर मनु पुरवार ने बताया कि इस गाने की लिटिक्स और म्यूजिक बेहद अलग अंदाज मे अलग किस्म से तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि इस गाने के लिए स्वयं एवं सह कलाकार बालीवुड एक्टेस रेखा मोना सरकार ने कडी मेहनत किया है। अपने बारे मे  एक्टर मनु पुरवार ने बताया कि इस गाने पर अदायगी निभाना उनके लिये  एक चैलेंज था क्योंकि गाने पर हावभाव से लेकर एक्शन को बेहद कलात्मक और एकदम अलग अंदाज में निभाना था। एक्ट्रेस रेखा मोनाने बेहद रोमाचिंत कर देने वाला डांस किया था। इस गाने का निर्देशन मंटो पशुपतिनाथ एवं जयश्री भार्गव ने किया है। इस गाने को कोरियोग्राफ अश्विन मास्टर ने किया है। सह कलाकार शकील भाई ने भी अपना अलग अंदाज दिखाया है। एक्टर मनु पुरवार ने बताया कि ब्लाइंड गेम शीध्र  दर्शकों के बीच आने वाली है और दर्शकों से उनको प्यार मिलेगा। इसके पूर्व एक्टर मनु पुरवार की राब्ता, मिस्टर डान लाइव इज कैमरा सहित कई फिल्म आ चुकी है।
प्रयागराज (इलाहाबाद ) के कटरा माधोकुंज निवासी मनु पुरवार की शिक्षा दीक्षा सेण्ट जोसेफ कालेज, इविवि और कम्प्यूटर इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि माता – पिता जी चाहते थे कि मै इंजीनियर बनू जबकि मै अभिनय के क्षेत्र में जाना चाहता था इसलिए इंजीनियरिंग के बाद अभिनय के क्षेत्र मे आया हू। एक्टर मनु पुरवार ने बताया कि जब अभिनय से समय मिलता है तो फैशन डिजाइनिंग और वर्ल्ड वाइड फोटोग्राफी भी कर लेता हू।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here