सरकार पूंजीपतियों का लाभ व किसानों का शोषण कर रही है: इम्तेयाज बेग

0
36

Government profiting capitalists and exploiting farmers: Imteyaz Baig

अवधनामा संवाददाता

छह सूत्री मांगों को लेकर किसान सभा ने डीएम को सौंपा पत्रक
आजमगढ़ (Azamgarh)। सठियांव चीनी मिल सहित छह सूत्री मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व मे सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित पत्रक जिलाधिकारी को सौंपा गया। किसानों के हित में शीघ्र ही व्यापक कदम उठाने की मांग किया।
किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष इम्तेयाज बेग ने कहा कि किसानों के हितों को लेकर उत्तर प्रदेश किसान सभा सदैव तत्पर रहा है। वहीं वर्तमान के केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा पूंजीपतियों का लाभ व किसानों का शोषण किया जा रहा है। वर्तमान में केंद्र सरकार के गलत नीतियों के कारण मंहगाई में बेतहाशा वृद्धि हो रही है, वहीं पेट्रोल व डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे है जिसके कारण मंहगाई आसमान छू रही है। सरकार का मंहगाई पर कोई नियंत्रण नहीं रह गया है वहीं देशवासियों के लिए अनाज पैदा करने वाला किसान आज सरकार की व्यवस्था के आगे घुटने टेकता नजर आ है, जिसे कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।
जिलाध्यक्ष कमला राय ने कहा कि हमारी छह सूत्री मांगों में सठियांव चीनी मिल सहित सभी चीनी मिलों का बकाया पैसा ब्याज सहित तत्काल दिया जाये, गन्ने का मूल्य 500 रूपये प्रति कुंतल घोषित किया जाय, घाघरा नदी की बाढ़-कटान पर रोक लगाया जाये एवं किसानों को हुए नुकसान का समुचित मुआवजा दिया जाए, किसानों को दस हजार वृद्धा पेंशन दिया जाय, तीन कृषि विरोधी कानून वापस लिया जाय, एमएसपी की गारंटी दिये जाने की मांग शामिल है।
इस अवसर पर बसीर मास्टर, गुलाब मौर्या, सुरेन्द्र यादव, खरपत्तू राजभर, रामचन्दर यादव, हरिश्चन्द्र, जीयालाल, रामलखन, संजय कुमार, रामनेत यादव, दानिश, अशोक राय, शहनवाज बेग, वरूण राय, विशाल कुमार राय समेत आदि मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here