सरकारी बीमा कम्पनियों मे हडताल और तालाबंदी

0
82

Strike and lockout in government insurance companies

अवधनामा संवाददाता

गोरखपुर (Gorakhpur)। भारतीय सरकारी नान लाइफ बीमा कंपनियों के संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर बीमा कंपनियों के निजीकरण के विरोध में  ज्वाइंट फोरम के नेतृत्व मे सार्वजनिक साधारण बीमा कंपनियों में हड़ताल रही।
यह जानकारी देते हुए संयुक्त मोर्चा के सचिव संजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिसके चलते वाहन, घर, सामानों की चोरी, स्वास्थ्य सहित सभी तरह के नॉन लाइफ इंश्योरेंस की सुविधा पूरी तरह से बंद रही।
बुधवार को बैंक रोड स्थित नेशनल इंश्योरेंस मण्डल कार्यालय के बाहर सार्वजनिक साधारण बीमा की चारों कंपनियां दि ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, दि न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के अधिकारियों और कर्मचारियों ने बुधवार को सरकार की नीतियों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। हड़ताल के कारण कामकाज ठप रखा।
भारत सरकार ने यह  जन विरोधी निर्णय लिया है कि सार्वजनिक साधारण बीमा कंपनियों में  निजीकरण किया जाएगा।
इस विरोध प्रदर्शन मे धनश्याम मिश्रा, तिलकधारी प्रसाद, संजय कुमार श्रीवास्तव और एस सी बाजपेई मुख्य रुप से उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here